रस्साकसी में बंधु टीम रही अव्वल, दौड में महेंद्र ऋिवेदी ने मारीबाजी
यूथ एक्टिविटी फोरम प्रतियोगिता में उमडी प्रतिभागियो की भीड
रंगोली के माध्यम से प्रतिभागी महिलाओ ने क्लीन इंडिया का दिया संदेष
दिव्यांग बच्चों ने भी दिखाया हुनर
रायबरेली। रविवार को बुजुर्ग, महिला व बच्चे खुषी से लबरेज रहे। विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रतिभा का जौहर दिखाया; प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था; प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में विजयी होने के लिए कडा संघ किया। मौका था बरगद चैराहा स्थित यूथ एक्टिविटी फोरम द्वारा आयोजित उमंग 2018 बुजुर्ग खेल प्रतियोगिता का, इनमें प्रतिभागियों ने रस्साकषी, म्युजिक चेयर, षतरंज, थ्रो बाल, 50 मीटर दौड, रस्सीकूद, रूमाल झपटृटा, चिऋकला, सुलेख लेखन, स्पून लेमन रेस, गायन, कढाई, रंगोली समेत कई प्रतियोगिताओं में हुनर दिखाया; प्रतियोगिता का शुभारंभ छह वषीय बच्ची भूमि अग्रवाल ने रस्साकषी खेल प्रतियोगिता से की; महिलाओं की रस्सी कूद प्रतियोगिता में कल्पना सिंह प्रथम, मीना सिंह द्वितीय और नुपूर कष्यप ततीय रही जबकि रस्सा कसी महिला में सुभ्रा ़िऋपाठी की टीम प्रथम और अमिता खुबेरे की टीम द्वितीय रही; इसी तरह बुजुर्ग पुरूस 50 मीटर दौड प्रतियोगिता में महेंद्र तिवारी प्रथम, षिव प्रकाष श्रीवास्तव द्वितीय और उमाषंकर ऋिपाठी ततीय रहे; पुरूस रस्साकसी में बंधु टीम प्रथम और दीक्षित टीम द्वितीय रही; महिला रूमाल प्रतियोगिता में गुलाब टीम प्रथम और क्रांती टीम द्वितीय रही; रंग बिरंगी रेगोली के माध्यम से क्लीन इंडिया का संदेष दिया; प्रियंका अग्रवाल ने रंगोली में रंग बिरंगे कलर से पतंग उडाते हुए बालक का चिऋ बनाकर उमंग ही जीवन है का संदेष दिया; वहीं नीलू भार्गव ने दीपावली स्पेषल रंगोली बनाई; कल्पना वर्मा ने रंग बिरंगे चावल से क्लीन इंडिया का संदेष देने की कोषिष की; रेखा वर्मा और कीर्ति सिंह ने गणेष की रंगोली रंगों से बनाकर सुख समदिृध की कल्पना को सचिऋ साकार किया; प्रतिभागियों की प्रतिभा देखते ही बन रही थी; हर कोई बेहतर कला प्रदर्षन करते दिखा; प्रतिभागियों की प्रतिभा किसी से कमतर नहीं थी; हर कोई खुषी से लबरेज दिखा; प्रतियोगिता में एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप के दिव्यांग बच्चों ने गाना, दौड, रस्साकषी में बेहतर प्रदर्षन कर दर्षको को दांतो तले उंगलिया दबाने पर मजबूर कर दिया; दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा देखते ही बन रही थी; प्रतियोगिता में 41 दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया; दिव्यांग बच्चों ने जब सांस्कतिक गीत प्रस्तुत किया तो हर कोई खुषी से झूम उठा; सभी ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया; बच्चों ने खूब तालियां बटोरी; इस मौके पर यूथ एक्टिविटी फोरम अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी, सचिव स्वतंत्र पांडेय, करूणा संकर मिश्रा, नीलेष मिश्रा, घनष्याम मिश्रा, मुन्ना लाल साहू, स्मिता दुबे, अभिसेक द्विवेदी, षिवनंदनी पटेल, संजय सिंह, अनुपमा रावत, अभिसेक मिश्रा, चंद्रमणि बाजपेयी आदि मौजूद रहे;
स्टाल पर लगी रही भीड
रायबरेली; यूथ एक्टिविटी फोरम द्वारा आयोजित उमंग प्रतियोगिता में बच्चों ने खूब मौज मस्ती की; बच्चो ने स्लाइडर झूले का आनंद उठाया; साथ ही स्वास्थ्य केंद्र स्टाल पर जांच कराई। डाकतार विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल से विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी हासिल की; चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन स्टाल पर जाकर खरीद फरोख्त की जानकारी हासिल की; आधा दर्जन लगे स्टाल पर लोगों की भीड लगी रही; हर कोई अपनी जरूरत के अनुसार जानकारी हासिल करते दिखा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें