सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ट्रेनिंग पूरी करके अविजित सिंह बने भारतीय सेना में अधिकारी

ट्रेनिंग पूरी करके अविजित सिंह बने भारतीय सेना में अधिकारी रायबरेली। शहर के प्रगतिपुरम् निवासी अविजित सिंह इमा देहरादून में 1 साल का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद भारतीय सेना में अधिकारी बन गए। पासिंग आउट परेड में शामिल अभिजीत को देखकर माता-पिता गर्व से भर गए।   अविजित का चयन वर्ष 2021 में यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा में हुआ। परीक्षा की तैयारी में मुख्य भूमिका यश त्रिपाठी ने निभाई थी। अविजित ने  तीन वर्ष तक खड़गवासला पुणे में कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण में ही उन्होने सार्जेंट और डिविजनल कैडेट कैप्टन जैसे अहम पद को संभाला।     वर्ष 2024 में इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में एकवर्षीय प्रशिक्षण हेतु  प्रवेश लकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। आईएमए में अपनी कम्पनी में सीनियर अण्डर ऑफीसर बने। वालीबाॅल में गोल्ड मेडलिस्ट रहे। बेस्ट कैडेट इन सर्विसेज अवार्ड मिला। सभी तरह के पीटी टेस्ट प्रथम प्रभास में पास करके फिजिकल ट्रेनिंग का हायर टेस्ट पास करके हाफ ब्लू पुरस्कार प्राप्त किया। अच्छी एक्सरसाइज के लिए पीटी पिन पुर...

रायबरेली लालगंज बैसवारा के सरेनी क्षेत्र के दो युवकों ने देश की सेवा में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर फिर लहराया परचम

रायबरेली।  लालगंज बैसवारा के सरेनी क्षेत्र के दूलापुर गांव के रहने वाले (वर्तमान में टाटानगर)शैलेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह के पुत्र- प्रतीक सिंह उर्फ निखिल सिंह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। बैसवारा क्षेत्र के लिए बड़े हर्ष और गर्व की बात है। देहरादून में हुई 2025 की पासिंग आउट परेड में हमारे बैसवारा के दुधवन गांव के पूर्व सैनिक भूपेन्द्र सिंह के बेटे हर्षित सिंह भी सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। निश्चित रूप से यह आगे आने पीढ़ियों के लिए युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। नरेन्द्र सिंह फौजी अपने बैसवारा के दोनों होनहार बच्चों को पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन उत्तर प्रदेश की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।