ट्रेनिंग पूरी करके अविजित सिंह बने भारतीय सेना में अधिकारी रायबरेली। शहर के प्रगतिपुरम् निवासी अविजित सिंह इमा देहरादून में 1 साल का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद भारतीय सेना में अधिकारी बन गए। पासिंग आउट परेड में शामिल अभिजीत को देखकर माता-पिता गर्व से भर गए। अविजित का चयन वर्ष 2021 में यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा में हुआ। परीक्षा की तैयारी में मुख्य भूमिका यश त्रिपाठी ने निभाई थी। अविजित ने तीन वर्ष तक खड़गवासला पुणे में कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण में ही उन्होने सार्जेंट और डिविजनल कैडेट कैप्टन जैसे अहम पद को संभाला। वर्ष 2024 में इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में एकवर्षीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश लकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। आईएमए में अपनी कम्पनी में सीनियर अण्डर ऑफीसर बने। वालीबाॅल में गोल्ड मेडलिस्ट रहे। बेस्ट कैडेट इन सर्विसेज अवार्ड मिला। सभी तरह के पीटी टेस्ट प्रथम प्रभास में पास करके फिजिकल ट्रेनिंग का हायर टेस्ट पास करके हाफ ब्लू पुरस्कार प्राप्त किया। अच्छी एक्सरसाइज के लिए पीटी पिन पुर...