एनटीपीसी ऊंचाहार में मनाया गया अग्निशमन सेवा सप्ताह साथ ही शहीद वीरों को किया गया नमन
एनटीपीसी ऊंचाहार में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ अग्निशमन सेवा सप्ताह, साथ ही शहीद वीरों को किया नमन
एनटीपीसी ऊंचाहार के केन्द्रीय सुरक्षा औद्योगिक बल (सीआईएसएफ) की फायर विंग के सौजन्य से अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक किया गया। इस साप्ताहिक आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर अग्नि से सुरक्षा व अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने व बचाव के विषय में जागरूक करने का प्रयास किया गया।
समापन समारोह के दौरान सीआईएसएफ के द्वारा अग्नि दुर्घटनाओं के दौरान घायल व्यक्ति को दुर्घटना स्थल से निकाले जाने के विभिन्न रेस्क्यू मेथड, गैस दुर्घटना, इलैक्ट्रिक फायर, ऑयल पाइप में लगी आग तथा केबल गैलरी के अग्नि दुर्घटना की रोकथाम के लिए अग्नि सुरक्षा प्रदर्शन किया गया।
साथ ही पूरे सप्ताह के दौरान नारा व निबंध लेखन, ड्राइंग व प्रश्नोत्तरी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें अमोलिका, हार्दिक, अंशिका, नंदिनी, काजल, आदित्य, रिया, सुमित, आंचल, माधुरी, रत्नप्रिया, शेफाली, सोनिया, ज्योति, पूनम, सूर्यांश, गार्गी, साक्षी, नेहा, रणवीर, संजीत, गगन, मुकुल, अभिमन्यु, प्रदीप, रोहित व सुरेश ने पुरस्कार प्राप्त कर अग्निशमन सेवा सप्ताह को सफल बनाया।
अग्निशमन सेवा सप्ताह समापन समारोह में एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी को संबोधित करते हुए श्री छाबड़ा ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं और साथ ही कहा कि सीआईएसएफ की फायर विंग सदैव एनटीपीसी ऊंचाहार की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है, ये ही कारण है कि फायर सेफ्टी के दृष्टिगत अग्नि से सुरक्षा सुनिश्चित हो पाती है। इस साप्ताहिक कार्यक्रम में सीआईएसएफ की फायर विंग की ओर से प्लांट व टाउनशिप के विभिन्न स्थानों पर अग्नि से बचाव के कईं जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए, जो वास्तव में सराहनीय हैं।
पूरे कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अतुल कमलाकर देसाई, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती ऊर्जस्वला देसाई, डिप्टी कमांडेट (सीआईएसएफ) प्रतीक रघुवंशी, अस्सिस्टेंट कमांडेंट आर एस सिरोही, सूचना अधिकारी कोमल शर्मा अन्य विभागाध्यक्ष तथा सीआईएसएफ कर्मचारी व उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीआईएसएफ इंस्पेक्टर राम सुरेश ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें