सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस लाइन में गणतन्त्र दिवस रैतिक परेड का किया गया भव्य आयोजन,पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल को सराहनीय कार्यों को लेकर यूपी पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र

गणतन्त्र दिवस रैतिक परेड का किया गया भव्य आयोजन उत्कष्ट कार्यो को प्रदर्शन करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियो को किया गया सम्मानित रायबरेली। आज गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह (राज्य मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार) की उपस्थित में रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली के परेड ग्राउंड में रैतिक परेड, पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया गया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रायबरेली के साथ सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया, इसके बाद सभी टोलियों ने क्रमवार मार्च किया। मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस अधीक्षक रायबरेली अभिषेक अग्रवाल को लगातार सराहनीय कार्यों को करने पर  पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। रैतिक परेड में पुरूष व महिला पुलिसकर्मियों, ट्रैफिक पुलिस, आई.टी.बी.पी. की टोलियों सहित डॉयल 112 की दो पहिया एवं चार...

डिजिटाइजेशन व्यवस्था के खिलाफ एकजुट हुए सभी शिक्षक व एआरपी, डीएम को दिया ज्ञापन

डिजिटाइजेशन के खिलाफ शिक्षकों का हल्ला बोल, कहा- नहीं करेंगे काम डिजिटाइजेशन व्यवस्था को लागू कराने के खिलाफ हुए शिक्षकों ने कहा हम दबाव में नहीं करेंगे काम डिजिटाइजेशन व्यवस्था के खिलाफ एकजुट हुए सभी शिक्षक व एआरपी, डीएम को दिया ज्ञापन बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों की तरफ से जबरदस्ती और धमकी देकर थोफी जा रही डिजिटाइजेशन व्यवस्था रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों पर जबरदस्ती अधिकारियों की तरफ से थोपी जा रही व्यवस्था के खिलाफ शिक्षकों ने एक सुर में कहा कि हम लोग डिजिटाइजेशन व्यवस्था को नहीं अपनाएंगे। मंगलवार को विकास भवन परिसर में एकत्रित हुए शिक्षकों ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब हम काम नहीं करेंगे।एक ही बैनर तले एकत्रित होकर जिले के 10 शिक्षक संगठनों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग ऑनलाइन काम नहीं करेंगे। बता दें, अधिकारियों की तरफ से जबरदस्ती और वेतन रोकने धमकी देकर थोफे जा रही डिजिटाइजेशन के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है।   शिक्षक संगठ...

एनटीपीसी ऊंचाहार में हुआ तरंग मेला का आयोजन, अनेकता में एकता की थीम पर सजाया गया मेला का प्रांगण

एनटीपीसी ऊंचाहार में हुआ तरंग मेला का आयोजन, अनेकता में एकता की थीम पर सजा मेला प्रांगण एनटीपीसी ऊंचाहार में प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब के सौजन्य से तरंग मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एन श्रीनिवासा राव व उत्तरा महिला मण्डल की अध्यक्षा विजया राव द्वारा किया गया। ऊंचाहार परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा तरूणा छाबड़ा ने मुख्य अतिथियों के आगमन पर उनका स्वागत किया। भारतीयों में व्याप्त एकता पर गर्व की अनुभूति का भाव रखते हुए इस वर्ष मेले की थीम 'अनेकता में एकता' रखी गई। जिसके अंतर्गत भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, वेशभूषा और खान-पान आदि की विविधता को मुख्य रूप से प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। साथ ही मेले में आयुर्वेद, बाजरा व जड़ी बूटियों के महत्व को प्रस्तुत करते हुए देश को स्वस्थ व समृद्ध बनाने में मोटे अनाज को श्री अन्न के रूप में  दर्शाया गया। इसी के अंतर्गत मोटे अनाज के विभिन्न प्रकारों और उनके स्वास्थ्यवर्धक लाभों के ब...

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गुरु नानक नगर व गुरुद्वारा फिरोज गांधी नगर में लोहड़ी का पर्व बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

"सानू दे लोहड़ी  ते तेरी जीवे जोड़ी" "फिर आ गई भंगड़े दी वारी"  "लोहड़ी मनाओ करो तैयारी" ________________________ रायबरेली। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गुरु नानक नगर व गुरुद्वारा फिरोज गांधी नगर में लोहड़ी का पर्व बड़े धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।दोनों गुरुद्वारों के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगरूप सिंह जी व ज्ञानी गुरविंदर सिंह जी ने अरदास की उपरांत लकड़ियों को अग्नि दी, उसके बाद समाज के नव विवाहित जोड़े व इस वर्ष पहली लोहड़ी मना रहे छोटे-छोटे बच्चों के परिवारो ने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर लकड़ियों में लगी अग्नि में परिक्रमा की और उसमें मूंगफली,मकई के दाने,रेवड़ी समर्पित किए। बैसाखी मेले की तरह लोहड़ी का पर्व फसल से है, इस त्यौहार के समय गेहूं ,सरसों,और छोला जैसी फसलें लहराती है। लोहड़ी की कोई धार्मिक कहानी नहीं है बल्कि वीर योद्धा दूल्हा भट्टी की कहानी पर है। दुल्ला भट्टी मुगलों के समय एक बहादुर योद्धा थे जो मुगलों के आतंक के खिलाफ थे । कहा जाता है कि उन्हीं के इलाके के ब्राह्मण समाज की दो लड़कियां सुंदरी ...

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

तही प्रकाश हमारा भयो- पटना शहर विखे भवलयो" "गुरु गोविंद सिंह जी की- जय हो" "हक हक आगाह -गुरु गोविंद सिंह" "शाहे शहंशाह -गुरु गोविंद सिंह" "आवाज सारे देश की- जय गुरु दशमेश की" ________________________ श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व  के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के ३५७ वे पावन प्रकाश पर्व पर भव्य शोभा यात्रा गुरु ग्रंथ साहिब जी की शाही सवारी, पांच प्यारों की अगुवाई में निकाली गई।जिसमें सबसे आगे खुली जीप में निशान साहब को साथ लिए गुरुगोबिंद सिंह जी के जैकारे,ढोल नगाड़े के साथ लगाते युवा चल रहे थे। गुरुनानक जूनियर हाई स्कूल के बच्चे,वारसी बैंड,बाहर से आया प्रसिद्ध बैंड,गतका पार्टी आदि सुशोभित थे। पालकी साहेब को विशेष फूलों,बिजली की सजावट से सजाया गया था।सिख समाज के पुरुष महिलाए बच्चे सारे रूट की सफाई धुलाई करते चल रहे थे।एक तरफ महिलाएं बच्चे व पुरुष शबद गायन भी करते चल रहे थे, शोभा यात्रा में छोटे छोटे बच्चे विशेष ड्रेस द्वारा ...

एनसीसी ने 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन

एनसीसी ने 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, उ.प्र. महानिदेशक एनसीसी द्वारा एक मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी निदेशालय यूपी से कर्नल अंजन सेनगुप्ता के नेतृत्व में 14 एनसीसी गर्ल कैडेट्स एक मिशन पर निकली हैं।  यह टीम गुवाहाटी से नई दिल्ली तक की 2107 किमी की दूरी साइकिल से तय करेगी। रैली चार राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगी और अंततः 28 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में समाप्त होगी। जहां प्रधानमंत्री इस टीम से मुलाकात करेंगे। मेगा साइक्लोथॉन टीम 12 जनवरी 2024 को रायबरेली पहुंचेगी और 66 यूपी बटालियन एनसीसी रायबरेली के अधिकारियों और एनसीसी कैडेटों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।

12 साल की कठिन परिश्रम के बाद किसान का बेटा बना सीए, बैसवारे का नाम किया रोशन

रायबरेली। लालगंज ब्लाक के सरायकुर्मी गांव के रहने वाले किसान गोवर्धन प्रसाद के बेटे पुष्पेंद्र कुमार ने बैसवारे का नाम रोशन करते हुए CA की परीक्षा उत्तीर्ण की है।  दरअसल पुष्पेंद्र ने अपने शुरुआती शिक्षा लालगंज स्थित काशी ब्राइट स्कूल से सीबीएसई बोर्ड से हाई स्कूल 70% नंबर से पास की इंटरमीडिएट में 60% अंक मिले इसके बाद बीकॉम जागरण इंस्टीट्यूट कानपुर से 2011 में किया उसके बाद 2011 में ही CA की तैयारी शुरू की इसके साथ ही 2013 में एमकॉम कंप्लीट किया और CA फाइनल ग्रुप 1  2019 मे  और अब फाइनल ग्रुप 2 आज आए परीक्षा परिणाम में पूरा कर लिया पुष्पेंद्र कुमार द्वारा CA की परीक्षा पास करने की सूचना गांव पहुंची तो गांव के लोगों के साथ-साथ मित्रों द्वारा बधाई दी जा रही है। 12 साल की कठिन परिश्रम के बाद पुष्पेंद्र को मिली सफलता की चर्चा खूब की जा रही है जिले के वरिष्ठ पत्रकार अमरेश पटेल उर्फ मिलन  को भी लोग बधाई दे रहे हैं। दरअसल पुष्पेंद्र कुमार अमरेश पटेल के भांजे हैं जिसके चलते जिले के पत्रकारों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा “तहसील दिवस” में जनता की समस्याओं का कराया गया निस्तारण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा “तहसील दिवस” में जनता की समस्याओं का कराया गया निस्तारण रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल द्वारा “सम्पूर्ण समाधान दिवस” के अवसर पर तहसील लालगंज में जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया था।  इस मामले में सही जानकारी करते हुए जनसुनवायी में  उनकी समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये राजस्व और पुलिस विभाग की गठित टीम को मौके पर जाकर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया । जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्च स्तर से किया जाना है उनमें तत्काल रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।  इसी क्रम में जनपद की समस्त तहसीलों में संबंधित क्षेत्राधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा  जनसुनवायी कर शिकायतों का निस्तारण कराया गया । फोटो और सूचना का सहयोग मीडिया सेल रायबरेली

समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं,123 शिकायतों में 9 का मौके पर ही निस्तारण

समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं 123 शिकायतों में 9 का मौके पर ही निस्तारण रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील लालगंज में लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याओं को सुनते समय संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और बिना वजह किसी भी नागरिक को परेशान ना किया जाए। सभी अधिकारी अपने कार्यालय में समय से बैठे ताकि तहसील दिवस पर कम से कम समस्याएं आए।  जिलाधिकारी  के सामने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, पेंशन,राशन,राजस्व  तथा विकास से संबंधित मामले आए। राजस्व संबंधित मामलों में उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मिलकर मामले की जांच पड़ताल करने के  उपरांत ही निर्णय दें। निर्णय देते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए।  जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिया जाए। समाधान दिवस में 123 शिकायतें आयीं जिसमें से 9 का मौके पर ही निस्तार...

एनटीपीसी में बालिकाओं के लिए शीतकालीन कार्यशाला का हुआ शुभारंभ,परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व तरुणा छाबड़ा ने बताया

एनटीपीसी में बालिकाओं के लिए शीतकालीन कार्यशाला का हुआ शुभारंभ, परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व तरुणा छाबड़ा ने बताया परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष तरुणा छाबड़ा ने शीतकालीन कार्यशाला का किया उद्घाटन एनटीपीसी में बालिका सशक्तिकरण अभियान को धार देने के उद्देश्य से आसपास के गांवों की बालिकाओं के ज्ञान और रुझान को नई उड़ान देने के लिए 1 जनवरी से 6 जनवरी तक शीतकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष तरुणा छाबड़ा ने शीतकालीन कार्यशाला का उद्घाटन किया। बालिकाओं को संबोधित करते हुए श्री छाबड़ा ने कहा कि भारत में महिलाओं का शुरू से ही सभी क्षेत्रों में अपना विशेष प्रभाव व पहचान रही है। आज भी महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपना परचम फहरा रही हैं। एनटीपीसी महिलाओं को आगे बढ़ाने में तथा उनको प्रोत्साहित करने में अपना सामाजिक दायित्व निभाती रही हैं। बालिका सशक्तिकरण अभियान उसी दायित्व बोध के तहत आयोजित होने वाला कार्यक्रम है। श्रीमती छाबड़ा ने विश्वास व्यक्त किया क...