सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने किया जिला कारागार का निरीक्षण रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला जज तरुण सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी बैरकों की साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था देखी। उन्होंने कैदियों को दिए जाने वाले भोजन,पानी की गुणवत्ता भी परखी, कहा कि डाइट चार्ट के अनुसार ही कैदियों को भोजन दिया जाए। जिलाधिकारी ने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिया की सभी कैदियों की समय से चिकित्सीकिय जांच भी कराई जाए। यदि कोई कैदी बीमार है तो उसका उचित उपचार कराया जाए। इसके अतिरिक्त इस बात का ध्यान रखा जाए की कारागार में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलने पाए। ठंड के मौसम में कैदियों को गर्म कंबल उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर कारागार के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

स्वतंत्र राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नवाचार करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित ओर कहा कि नवाचार और निपुण भारत से बेसिक शिक्षा की सुधरी हालत

नवाचार और निपुण भारत से बेसिक शिक्षा की सुधरी हालत: दिनेश प्रताप सिंह स्वतंत्र राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नवाचार करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित जिला पंचायत सभागार में एडुलीडर्स टीम की तरफ से आयोजित किया गया शिक्षकों का सम्मान समारोह रायबरेली। शैक्षिक नवाचार उन्नयन गोष्ठी एवं निपुण भारत कार्यशाला का आयोजन एडुलीडर्स टीम की तरफ से जिला पंचायत के सभागार में किया गया। इस कार्यशाला और शिक्षक सम्मान के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह रही। राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बेसिक शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उन्हें समाज का पथ प्रदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि आज सभागार में महिलाओं की अधिक भागीदारी देखकर हमें लगता है कि हमारी मातृत्व शक्ति की ताकत लगातार आगे बढ़ रही है। महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। शिक्षा के क्षेत्र में आपकी तरफ से किए जा रहे नवाचार का नतीजा है कि आज बेसिक शिक्षा विभाग आगे बढ़ता जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग म...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक हुई संपन्न, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस कार्यक्रम को लेकर दी यह जानकारी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक हुई संपन्न, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस कार्यक्रम को लेकर दी यह जानकारी रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने 14 दिसंबर और 15 दिसंबर 2023 को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बचत भवन सभागार में बैठक की। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में लगभग 695 जोड़ों का विवाह होना है। गन्ना कांटा मैदान सतांव में 304, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में 214 और मिनी स्टेडियम सलोन में 177 जोड़ों का विवाह होना है। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वैवाहिक समारोह में लगभग तीन से चार हजार लोगों की उपस्थिति होगी। बैठक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारीयो एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को निर्देश देते हुए कहा की वैवाहिक कार्यक्रमों की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर वैवाहिक जोड़ों को दी जाने वाली उ...

रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की उपस्थिति में इनर व्हील क्लब ने किया पचास क्षयरोगी मरीजो का अंगीकरण

रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की उपस्थिति में इनर व्हील क्लब ने किया पचास क्षयरोगी मरीजो का अंगीकरण रायबरेली। जनपद के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली कैंपस में क्षय रोगियों का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की उपस्थिति में अंगीकरण हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में आम जनमानस को इस पुनीत कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे चिकित्साको के दिशा निर्देश पर समय से दवाओं का सेवन करें। जिससे कि उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ लाभ हो सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उपचार पर चल रहे क्षय रोगियों को पोषाहार किट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने इनर व्हील क्लब के पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने क्षय रोग से संबंधित लक्षण व उपचार की जानकारी दी। इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अलका द्विवेदी, सचिव वैशाली चंद्रा , कार्यक्रम अधिकारी पूनम कपूर, डॉ. सुविधा रस्तोगी, अल्पना पीयूष, विनीता, आशा सिंह उपस्...

पुत्रियों की शादी अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में आधार प्रमाणीकरण व ईकेवाईसी लागू : सीडीओ पूजा यादव

पुत्रियों की शादी अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में आधार प्रमाणीकरण व ईकेवाईसी लागू : सीडीओ पूजा यादव रायबरेली ।  पिछडा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के शासनादेश द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियो की शादी हेतु अनुदान उपलब्ध कराने के लिए नियमावली/शासनादेश निर्गत किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में आधार प्रमाणीकरण/ ई0के0वाई0सी0 लागू की गयी हैं। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड, पुत्री का आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक  मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र बैंक खाते की पासबुक एवं शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल http://shadianudan.upsdc.gov.in पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार नंबर अंकित कर आधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया शुरू करेगा। शादी अनुदान पोर्टल पर आवेदक तथा पुत्री दोनों का आधार आधारित ई-के.वाई.सी. सुनिश्चित क...

रायबरेली के तहसील सलोन के राजस्व ग्रामों में मत्स्य पालन पट्टा नीलामी की तिथि की गई घोषित,उप जिलाधिकारी सलोन आशुतोष कुमार राय ने बताया

रायबरेली के तहसील सलोन के राजस्व ग्रामों में मत्स्य पालन पट्टा नीलामी की तिथि की गई घोषित,उप जिलाधिकारी सलोन आशुतोष कुमार राय ने बताया  रायबरेली। उप जिलाधिकारी सलोन आशुतोष कुमार राय ने बताया है कि तहसील सलोन के अंतर्गत पड़ने वाले राजस्व ग्रामों में तालाबों का 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टों की नीलामी की जाएगी। इसके लिए 21 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023  नीलामी शिविर का आयोजन तहसील के मीटिंग हाल में किया जाएगा। इच्छुक पात्र व्यक्ति प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक आवेदन दे सकते हैं। 1:00 बजे के बाद नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। तालाबों की नीलामी हेतु नायब तहसीलदार सलोन को नीलाम अधिकारी नियुक्त किया गया है।  तालाबों की नीलामी  उ.प्र. राजस्व संहिता 2006 के नियम 57 व 58 के तहत की जाएगी जो तहसील मुख्यालय-राजस्व परिषद की वेबसाइट bor.up.nic.in पर उपलब्ध है।  सर्वोच्च बोली लगाने वाले समिति एवं व्यक्ति को नीलामी धनराशि 1 वर्ष के लगान का 1/4 भाग तुरंत जमा करना होगा। शेष 3/4 भाग नीलामी तिथि के 15 दिन के अंदर जमा करना अनिवार्य होगा। सभी बोली दाता को विज्ञापन की तिथि से ...

रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में इन महत्वपूर्ण विषयों को लेकर गोष्ठी का किया गया आयोजन, इन सभी लोंगो दिए गए आदेश और निर्देश

रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में इन महत्वपूर्ण विषयों को लेकर  गोष्ठी का किया गया आयोजन, इन सभी लोंगो दिए गए आदेश और निर्देश 1. पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा गोष्ठी के दौरान ऑपरेशन दृष्टि के तहत कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी। 2. “त्रिनेत्र एप” के माध्यम से अपराधियों की ऑनलाइन फीडिंग के संबंध में कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी । 3. जनसुनवाई आईजीआरएस से प्राप्त प्रार्थना पत्र व शिकायतों की समीक्षा की गयी। 4. थानों पर पंजीकृत एनसीआर मे कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी। 5. अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ के निर्देशन मे चलाये जा रहे विवेचना निस्तारण एवं सीएस व एफआर दाखिला संबंधी अभियान के दौरान कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी। 6. एनडीपीएस एक्ट के पुराने अभियोगों मे संलिप्त अपराधियों से पूछताछ एवं अपराध श्रोत के बारे मे जानकारी करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। 7. गोकशी के अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा की गयी एवं थानावार सत्यापन हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। 8. सीसीटीएनएस के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिश...

NTPC Electron Quiz 2023 Grand Finale Unveils Thrilling Battle of Minds Osmania University, Hyderabad Emerge Victorious Out of 800 Teams

NTPC Electron Quiz 2023 Grand Finale Unveils Thrilling Battle of Minds  Osmania University, Hyderabad Emerge Victorious Out of 800 Teams NOIDA, December 07, 2023: The eagerly awaited NTPC Electron Quiz 2023 culminated in a spectacular finale held today at the Power Management Institute (PMI), NTPC in Noida. The finale brought together the brightest minds from six prestigious management and engineering institutions: Osmania University, IIM Bodh Gaya, IIM Ahmedabad, IIM Indore, FMS Delhi and IIM Kolkata. Saneya Rafeeque and Saniya Mahreen from Osmania University emerged victorious at the intense competition and were awarded prize money of Rs 50,000. The second prize of Rs. 30,000 went to Piyush Kedla and Arnab Mondal from IIM Kolkata, while Sushant Adlakhar and Shashank Tyagu from Faculty of Management Studies (FMS) Delhi University, secured the third prize of Rs 20,000. In addition, three consolation prizes of Rs 8,000 were awarde...

पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज में शहीद हुए डॉ. रामाशीष सिंह की सातवीं पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में गया मनाया

डॉ. रामाशीष सिंह की शहादत को नहीं जा सकता भुलाया: इरफान पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज में शहीद हुए डॉ. रामाशीष सिंह की सातवीं पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में गया मनाया।  शहादत के दिन हम सब पुरानी पेंशन की बहाली तक अपने संघर्ष को निरन्तर जारी रखने का लेते हैं संकल्प। रायबरेली।पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज में शहीद हुए डॉ. रामाशीष सिंह की सातवीं पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। आज सायं संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए शहीद चौक डिग्री कालेज चौराहे पर अटेवा के पदाधिकारी उपस्थित हुए। बता दें, प्रदेशीय आवाह्न पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा 2016 के लखनऊ पेंशन आंदोलन के दौरान पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज में शहीद हुए डॉ० रामाशीष सिंह की सातवीं पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस संकल्प सभा में जिले के समस्त विभागों के शिक्षक एवं कर्मचारियों के द्वारा स्व० डॉ० राम आशीष सिंह को श्रध्दा-सुमन अर्पित कर पेंशन आन्दोलन में उनके द्वारा दिये गये बलिदान का स्मरण किया गया और पेंशन आन्दोलन को उसके अन्जाम तक पहुँचाने का स...

एनटीपीसी ने नवनिर्मित ऑडिटोरियम को किया अंबेडकर के नाम, परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने छात्र-छात्राओं को दिया शिक्षा का यह बड़ा संदेश

एनटीपीसी ने नवनिर्मित ऑडिटोरियम को किया अंबेडकर के नाम,परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने छात्र-छात्राओं को दिया शिक्षा का यह बड़ा संदेश रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में आधुनिक साज-सज्जा एवं भरपूर आकर्षण से लबरेज नवनिर्मित विशाल ऑडिटोरियम को भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहेब के नाम पर नामकरण करके उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त की। नवनिर्मित ऑडिटोरियम के विशाल प्रांगण में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया तथा बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की अपील की। श्री छाबड़ा ने कहा कि बाबासाहेब के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम सभी अपने दायित्वों के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा और वंचित वर्गों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करें। समारोह में आसपास के गांव के बच्चों को स्वेटर व बैग वितरित किए गए। श्री छाबड़ा ने बच्चों से कहा कि वे स्कूल अवश्य जाएं और बाबासाहेब के विचारों से प्रेर...

विश्व दिव्यांगजन दिवस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बच्चों को किया पुरस्कृत

विश्व दिव्यांगजन दिवस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को किया पुरस्कृत रायबरेली। राजकीय इंटर कॉलेज में विश्व दिव्यांग जन दिवस पर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने माँ शारदा का माल्यार्पण  एवं दीप प्रज्ज्वलन कर के किया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ अस्थि दिव्यांग बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता एवं छू कर पहचानओ प्रतियोगिता से हुआ।  इस अवसर पर दौड़, कुर्सी दौड़, छू कर पहचानो, योगा, गुब्बारा फुलाओ, रस्साकस्सी प्रतियोगिता, चित्रकला आदि भी आयोजित की गई। जिलाधिकारी  ने कार्यक्रम की प्रसंशा की एवं सभी का उत्साहवर्धन् किया।   जिलाधिकारी ने कहा की दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं है। आज दिव्यांग बच्चे पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे है। जीवन के हर क्षेत्र में दिव्यांग अपनी प्रतिभा से अपना लोहा मनवा रहे है। कार्यक्रम में विजित दिव्यांग बच्चों को जिलाधिकारी ने पुरस्कृत भी किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिषेक द्विवेदी ने किया। बेसिक शिक्षा अध...

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सुनीं जनता की समस्याएं 116 शिकायतों में से तीन का मौके पर निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सुनीं जनता की समस्याएं 116 शिकायतों में से तीन का मौके पर निस्तारण रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में लोगों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए कहा कि शीघ्र समस्याओं का निस्तारण किया जाए।  जिलाधिकारी के सामने ज्यादातर राजस्व के मामले आए। जिनके संबंध में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व से संबंधित मामलों का अति शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसके लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौका मुआयना करने के उपरांत ही कोई निर्णय लिया जाए। मौका मुआयना करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए।जिलाधिकारी ने पेंशन से संबंधित समस्याएं सुनते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि लोगों को पेंशन समय से मिले। जिलाधिकारी के सामने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा और राजस्व से संबंधित मामले आये। कुल 116 शिकायतें आयीं जिनमें से त...

परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने भरी हुंकार, नहीं करेंगे ऑनलाइन काम, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के सभी बीईओ कार्यालय पर दिया गया ज्ञापन

परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने भरी हुंकार, नहीं करेंगे ऑनलाइन काम पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले सभी बीईओ कार्यालय पर दिया गया ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की 19 ब्लॉक इकाइयों ने डिजिटाइजेशन और ऑनलाइन उपस्थिति का किया विरोध  रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की सभी 19 ब्लॉक इकाइयों द्वारा डिजिटाइजेशन और ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध और अपनी  न्याय संगत मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। राही, अमावां, सतांव, हरचंदपुर सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एकत्रित होकर पहले सभी शिक्षकों ने महानिदेशक के आदेशों का विरोध किया।  इसके ज्ञापन भेजकर विरोध जताया। इस कार्यक्रम में जनपद के शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।  जिला अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर आज का आंदोलन किया गया। यदि ऑनलाइन उपस्थिति और डिजिट...