सीडीओ पूजा यादव ने जिला कारागार में प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण, सीडीओ ने बन्दियों को पाठ्य सामग्री का वितरण कर प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो को किया प्रोत्साहित
सीडीओ ने जिला कारागार में प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण
सीडीओ ने बन्दियों को पाठ्य सामग्री का वितरण कर प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो को किया प्रोत्साहित
रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने जिला कारागार रायबरेली में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण स्त् बन्दियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने कैदियों को अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला कारागार रायबरेली में निरुद्ध पुरुष एवं महिला बंदियों को कुशल बनाने के लिए उ.प्र. कौशल विकास मिशन द्वारा सिलाई, कम्प्यूटर एवं एलईडी रिपेयरिंग में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर सत्यप्रकाश जेल अधीक्षक, तनुजा यादव जिला समन्वयक उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं राजीव कुमार सिंह एमआईएस प्रबंधक उ.प्र. कौशल विकास मिशन भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें