सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऐसे पुलिस वाले करते हैं आम राहगीरों को परेशान,चेकिंग होने से पहले अधिकारियों की सूचना मिल जाती है कार्यालयों के कर्मचारियों को।

रायबरेली। ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था को लेकर कई बार ऐसे मामले देखने को मिले जो हकीकत में उत्तर प्रदेश सरकार पर दाग लगाने वाले होते है। चौराहे पर पुलिस खड़ी हो जाती है फिर चाहे वह शहर हो या ग्रामीण और ट्रैफिक पुलिस में देखने को मिलता हैं कि जो हाई प्रोफाइल व्यक्ति होते हैं उनकी ना ही चेकिंग होती है ना ही उनका चालान होता है। लेकिन मिडिल क्लास या गरीब आदमी जब अपनी बाइक से सफर करता है तो उसका चालान तुरंत कर दिया जाता है। जब से ट्रैफिक पुलिस को टेबलेट की डिजिटल चालान करने की सुविधा मिली है तब से ज्यादातर मामले ऐसे देखने को मिलते हैं की कोई गांव का किसान या गरीब व्यक्ति सिंगल हो या दो लोग एक बाइक पर जा रहे हो तो अचानक उसको किस निगाहों से देखते हैं ट्रैफिक पुलिस और फटाक चालान कर देते हैं। डिस्टल का दौर है इसलिए टेबलेट पर बटन दबाते ही एक फोटो खिंचती है और चालान हो जाता है इसके बाद वह व्यक्ति पुलिस से पूछता है साहब मेरा क्या कसूर था कभी-कभी कागज होने के बावजूद भी छोटी सी चीजों को लेकर ट्रैफिक पुलिस चालान काट देती है जो कि मजदूर तबका होता है और अपनी रोजी रोटी के लिए निकलते हैं ।कभी-कभी ट...

केंद्र और राज्य सरकार ने एनटीपीसी के प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले श्रमिकों के लिए किया यह बड़ा ऐलान,परिवार को मिलेगी यह बड़ी राहत

 रायबरेली।  एनटीपीसी लिमिटेड ने चमोली जिले के तपोवन परियोजना में प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के रिश्तेदारों को मुआवजे के वितरण के लिए आवश्यक सभी तौर-तरीकों और प्रक्रियाओं को तेज कर दिया है. हाई-एंड मशीनरी के साथ बचाव अभियान पूरे जोरों पर जारी है । प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले श्रमिकों के लिए किया यह बड़ा ऐलान जहां एनटीपीसी अपनी परियोजना के निर्माण में लगी एजेंसी के श्रमिकों के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा दे रही है वहीं  राज्य और केंद्र सरकारों ने क्रमशः 4 लाख रुपये और 2 लाख रुपये के मुआवजा पैकेज की घोषणा की है. इसके अलावा, पीएफ और कर्मचारी मुआवजा अधिनियम के तहत और श्रमिकों के वैधानिक प्रावधानों के अनुसार  5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक का मुआवजा भी उपलब्ध कराया जाएगा ।एनटीपीसी का एक समर्पित कार्यबल प्रत्येक लापता कर्मी के संबंध में आवश्यक सूचनाओं को एकत्र करने और जिला प्रशासन के साथ संपर्क स्थापित करने पर काम किया है ।     तपोवन विष्णुगढ़ परियोजना में बचाव अभियान पूरी तरह से जारी           ...

पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने राममंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ 11 लाख 11हजार 11 सौ 11 रुपये भेट की चेक

                        उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शुक्रवार को पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह राममंदिर निर्माण के लिए राममंदिर निर्माण ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के एक करोड़ 11 लाख 11हजार 11 सौ 11 रुपये दिए। जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के तेज गांव में इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें चंपत राय ने कहा कि सुरेंद्र सिंह के परिवार ने बनारस हिंदू विश्व विद्यालय में एक फैकल्टी का निर्माण कराया था। बिना किसी कामना इच्छा के केवल समाज के कल्याण की भावना इच्छा से इस प्रकार से जो समर्पित करते हैं वो माता-पिता के द्वारा डीए गए संस्कारों का फल है। मैं प्रार्थना करता हूं परमात्मा सुरेंद्र बहादुर सिंह को सुखी स्वस्थ्य और दीर्घ जीवन प्रदान करे।  राममंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ 11 लाख 11हजार 11 सौ 11 रुपये भेट की चेक वहीं मीडिया से बात करते हुए चंपत राय ने कहा किराम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के पहले सभी प्रकार के तकनीकि वैज्ञानिक परीक्षण पूरे हो गए हैं। नींव  का सर्वोत्तम ड्राइंग क्या होगा उस पर कार्य प्रारंभ हो गया है। आईआईटी दिल्ली, ...

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जिले में होने वाले कांग्रेस के (सृजन) अभियान में हो सकती हैं शामिल

                           रायबरेली । पंचायती चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने धरातल पर अपने पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारियों को गांव में जनता के द्वार तक पहुंचने की तैयारियों  को  लेकर बैठकों की शुरुआत कर दी है, साथ ही पंचायत चुनाव के साथ-साथ 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपने मुद्दे और योजनाओं को आम जनता तक बताने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी नए साल की शुरुआत होते ही पहले महीने में ही रायबरेली का दौरा करने की बात पार्टी कार्यालय से बताई जा रही है। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी के इस संभावित दौरे को लेकर पार्टी के स्थानीय संगठन की तैयारियों की शुरुआत हो रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जिले में होने वाले कांग्रेस के इस अभियान में हो सकती हैं शामिल पंचायती चुनाव औरआने वाले 2022 के विधानसभा के चुनाव पर होगी चर्चा   जिले में कांग्रेस के संगठन (सृजन) अ...

यूपी के सीएम को अपशब्द कहने के मामले में आप विधायक सोमनाथ भारती को रायबरेली कोर्ट से मिली जमानत

यूपी के सीएम को अपशब्द कहने के मामले में आप विधायक सोमनाथ भारती को रायबरेली कोर्ट से मिली जमानत     रायबरेली . यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को  सोमनाथ भारती ने अपशब्द कहे थे और पुलिस के साथ अभद्रता की थी ।इस मामले में शनिवार को रायबरेली की एमपी- एमएलए कोर्ट में सोमनाथ भारती को जमानत दे दी । दिल्ली के आप विधायक एवं पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को कोर्ट ने 50-50 हजार के मुचलके पर जमानत दी । कोर्ट ने आप विधायक को बिना अनुमति के देश नही छोड़ने की भी शर्त जमानत में लगाई है। विशेष जज विनोद कुमार बरनवाल के सामने शासकीय अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह और विधायक के पक्ष से एडवोकेट सुरेंद्र सिंह  भदौरिया ने जमानत पर बहस की थी। इन दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद जज ने आप विधायक सोमनाथ भारती सशस्त्र जमानत दी।     आप विधायक सोमनाथ भारती सुल्तानपुर जेल में है बंद है    मामला यह है कि सोमनाथ भारती सुल्तानपुर की अमहट जेल में बंद है। पिछले दिनों रविवार को सोमनाथ भारती के खिलाफ अमेठी में केस दर्ज किया गया था। इसी मामले में शुक्रवार को सुल्तानपुर की एमपी -एमएलए...

कांग्रेस के राज परिवार को नहीं पता कि किले को भेदने की चल रही तैयारी, बेखबर है सेनापति और सिपाही

  कांग्रेस के राज परिवार को नहीं पता कि किले को भेदने की चल रही तैयारी, बेखबर है सेनापति और सिपाही   रायबरेली. कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली के राजनैतिक किले को भेदने के लिए तमाम छोटी और बड़ी पार्टियां लगातार कोशिश कर रही है। पूर्व में भी छोटी बड़ी पार्टियों ने यहां कब्जा किया। लेकिन सफाया नहीं कर सकी। कांग्रेस के इस किले को इंदिरा गांधी ने तैयार किया था और मेहनत से इसे सुरक्षित भी रखा। उनके निधन के बाद बहू सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने भी निगाहबानी की। लेकिन अब पहले वाली बात नहीं दिखाई पड़ रही। रायबरेली के राजनीतिक पृष्ठभूमि में छोटी बड़ी पार्टियां भी प्रवेश कर रही है। जो कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है। कांग्रेस प्रवक्ता विनय द्विवेदी ने किया यह दावा कांग्रेस प्रवक्ता विनय द्विवेदी दावे के साथ कहते हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सभी 6 विधानसभा सीटों में विजय हासिल करेगी। उन्होंने कोरोनावायरस हवाला देते हुए कहा कि सांसद सोनिया गांधी और स्टार नेत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के रायबरेली नहीं आ सकी। लेकिन हकीकत ...

रायबरेली कांग्रेस विधायक ने की यूपी के मुख्यमंत्री योगी की तारीफ ,बताया ईमानदार और पूज्‍यनीय

    रायबरेली कांग्रेस विधायक ने की यूपी के मुख्यमंत्री योगी की तारीफ ,बताया ईमानदार और पूज्‍यनीय   रायबरेली । आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती  के ऊपर आज रायबरेली में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के विरोध को चलते एक युवक ने विधायक सोमनाथ भारती के ऊपर काली स्याही फेंक दी थी। इसको लेकर हरचंदपुर कांग्रेस के विधायक ने अपने बयान में यूपी के मुख्यमंत्री की तारीफ करते नजर आए और उन्होंने कहा कि ऐसे विधायक के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। कांग्रेस विधायक ने की योगी की तारीफ   रायबरेली सदर के गेस्ट हाऊस में आज उस समय हंगामा हो गया जब दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती के ऊपर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ का विरोध का सामना करना पड़ा। हिन्दू युवा वाहिनी के एक युवक ने विधायक के ऊपर काली स्याही फेकने को लेकर भी हंगामा हो गया। इस बात को लेकर विधायक और पुलिस में एक दूसरे को देखने की धमकी देने लगे। विधायक सोमनाथ भारती ने कोतवाल से उनकी वर्दी उतरवाने तक की बात कही थी। इस बात को लेकर आज कांग्रेस के हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह ने अपने बय...

ओमप्रकाश शर्मा के निधन से एक युग का अंतः- अवनींद्र पांडेय शिक्षक नेता

 ओमप्रकाश शर्मा के निधन से एक युग का अंतः- अवनींद्र पांडेय शिक्षक नेता रायबरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के निधन से शिक्षक राजनीति में एक युग का अंत हो गया है। श्री शर्मा के निधन पर आयोजित एक शोक सभा में शिक्षक नेता अवनीेद्र पांडेय   ने यह उद्गार व्यक्त किए।   ओमप्रकाश शर्मा के निधन से एक युग का अंतः- अवनींद्र पांडेय श्री पांडेय ने कहा कि ओमप्रकाश शर्मा का पूरा जीवन शिक्षक हितों के लिए संघर्ष को समर्पित रहा। उन्होंने शिक्षकों के सम्मान के लिए सदैव संघर्ष के रास्ते को उपयुक्त माना; संसदीय पंरंपराओं में उन्हें इतनी महारत थी कि विधान परिषद में बडे से बडा नेता उनसे परामर्श करके ही कामों को अंजाम देता था। लंबे समय तक शर्मा के साथ काम करने के दौरान तमाम प्रसंगो श्री पांडे ने जिक्र किया और कहा कि वे सदैव शिक्षक इतिहास में अमर रहेंगे। शोक सभा में शिक्षक नेता कमलेश द्विवेदी, शिवसागर शुक्ल, राजेंद्र वाजपेयी, जयचंद्र द्विवेदी, रामक्रष्न वाजपेयी, सत्येश मिश्रा, भीमसेन, कमल नारायण शुक्ल समेत तमाम लोगों ने श्री शर्मा के निधन पर गहरी शोक संवेदना...