सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बालहेश्वर मंदिर के ऊपर लगा त्रेशूल घूमता है

बालहेश्वर मंदिर के ऊपर लगा त्रेशूल घूमता है । रायबरेली जिले के लालगंज क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध बालेश्वर मंदिर लगभग 600 साल पहले मंदिर स्थल के चारों ओर जंगल ही जंगल था । यहां पर पास के गांव के लोग अपने.अपने जानवरों को चराने के लिए आया करते थे ।कहते हैं कि बल्हेमऊ गांव के एक तिवारी परिवार की गाय एक चरवाहे के रेवड़ के साथ जंगल में चरने जाया करती थी । अचानक गाय ने दूध देना बंद कर दिया तो गाय के मालिक ने सोचा कि शायद चरवाहा चोरी से गाय दूध निकाल लेता है। तभी गाय आजकल दूध नहीं देतीए रंगे हाथों चोरी पकड़ने के लिए एक दिन गाय के मालिक ने जंगल की झाड़ियों में छुप कर बैठ गया । उन्होंने देखा की गाय एक झाड़ी में चली गई है और वहां लेट गई ।उसके थन से दूध की धार बनकर बह रही है और पास उसी स्थान पर भूमि में बने एक छेद में जा रहा है। यह कारनामा देख गाय का स्वामी दंग रह गया और घर आ गया एउसी रात गाय के स्वामी को बालेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन हुए कि मैं यहां हूं ए मूर्ति के पूजन हेतु एक मंदिर की स्थापना करवाओ ।दूसरे दिन सुबह ही वह अपने परिवार के साथ स्वप्न की सच्चाई जानने के लिए उसी झाड़ी ...

मुंशीगंज काण्ड’ ,और किसान आंदोलन

आजादी की लड़ाई में रायबरेली के सपूतो की भी महती भूमिका रही है गुलामी की जंजीरो से मुक्ती पाने व आजादी की साँस के लिए रायबरेली के राणा बेनी माधव , वीरा पासी जैसे सैकड़ो वीर सपूतो ने हॅसते -हँस्ते  अपने प्राणो को न्यौक्षावर कर इतिहास में अपना नाम सुनहे अक्षरों में लिखा दिया | 13 अप्रैल1919  को भारत के पंजाब प्रान्त के अमृतसर में एक नरसंहार अंग्रेजो द्वारा किया गया था, जिसमें करीब 1000 लोगों को अपनी जानगवानी पड़ी थी और करीब 2000 से अधिक लोग हमले में घायल हुए थे। जिसे इतिहास में जलिया वाला बाग हत्याकांड काण्ड के नाम से जाना जाता है | पंजाब के अलावा भी अंग्रेजों ने देश में एक और हत्याकांड को अंजाम दिया था, जो बिल्कुल जलियांवाला काण्ड की तर्ज पर था। जिसका गवाह देश की राजनीति का मुख्य केंद्र और सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश बना था। उत्तर प्रदेश में एक किसान आन्दोलन को दबाने के लिए जालियांवाला बाग हत्याकांड की तर्ज पर दमन किया गया था।इतिहास में इस घटना को ‘मुंशीगंज काण्ड’3 के नाम से जाना जाता है। मुंशीगंज काण्ड सूबे के रायबरेली जिले में एक किसान आन्दोलन के दमन के लिए किया गया था।यह घटन...

रायबरेली के चुनावी मुददों की करे बात

 यह बताने की कोषिष करते है कि मेरी पार्टी ने जनता के लिये सबसे ज्यादा विकाष और कार्य किया है। लेकिन जनता क्या कहती है और उसकी अपनी सोच आजकल के राजनीतिक नेताओं के लिये क्या माने रखती है और वह इन राजनीतिक पार्टीयों के लोंगों से क्या मांग रखते है फिर चाहे युवा, महिलायें, वरिष्ठ नागरिक हों सभी की सोच देशहित में और सबका विकास को होता है क्या। आज अगर रायबरेली चुनावी मुददों की बात करें तो जिले में सभी कुछ अधूरी पड़ी है। रायबरेली में सड़क,पानी,बिजली को अगर मुददा बनाया जाये तों काफी बड़ा मुददे हो सकते है क्योंकि यहां पर भाजपा के तीन विधायक है कांग्रेस के दो विधायक है एक समाजवादी समाजवादी पार्टी के 6 विधायको के कार्य क्या हुये है यह भी जनता जानती है और सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र भी है और पुराना गांधी परिवार का इतिहास रहा है रायबरेली । आज रायबरेली में सडकों की कमी से यहां कि जनता काफी परेशान दिखाई पड़ती है और उसकों यह एहषास होता है कि अगर हम चुनावों में राजनीतिक लोगों को वोट देते है तो किसे चुनते है और वह क्यों नही कार्य करते है। पानी की सबसे बडी समस्या है। यहां की ज्यादातर विधानस...

डीएम ने सांसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अनुसचिव को भेजा पत्र।

डीएम ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अनुसचिव को भेजा पत्र।  डीएम ने संसद के सदस्य क्षेत्र विकास निधि की अनुसूची को भेजा पत्र । रायबरेली सांसद सोनिया गांधी को वित्तीय वर्ष 2018-19 में निधि से एक भी किश्त नहीं मिली है, जबकि सोनिया गांधी ने  4.31 करोड़ के कार्यों को स्वीकृत पहले ही दे दी है। इस मामले में  डीएम नेहा शर्मा ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के अनुसचिव को पत्र भेजकर निधि से प्रथम व द्वितीय किस्त दिए जाने का अनुरोध किया है। इसमें पांच करोड़ रुपये की मांग की गई है । वर्ष 2011-12 से  अबतक सांसद सोनिया गांधी ने निधि से जिले में 425 कार्यों को पूर्ण कराया है।  इन कार्यो को पूरा कराने 57.39  करोड़  रुपए खर्च किए गए।  वित्तीय वर्ष 2018-19 में सांसद निधि को एक भी किश्त नहीं मिली है। निधि ना मिलने के कारण करीब 4.31 करोड़ लागत के कार्यो को आरंभ नहीं हो पा रहे हैं । मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने 2016-17 का उपयोगिता प्रमाण पत्र, वर्ष 2017- 18 को अंन्तिम उपभोग प्रमाण पत्र व  वर्ष 2018 -19 का उपयोगिता प्रमा...

रायबरेली लोकसभा सीटः कौन कब जीता

रायबरेली संसदीय क्षेत्र की पूरी प्रोफाइल रायबरेली। रायबरेली लोकसभा सीट पर हमेशा ही कांग्रेस का दबदबा रहा है। इस वीआईपी जिले की सीट पर 16 बार कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है। जिसमें से कांग्रेस आई दो बार जीत दर्ज की है। भारतीय जनता पार्टी के अशोक सिंह ने 2 बार जीत दर्ज की है। 1 बार जनता पार्टी के राज नारायण ने जीत दर्ज की है। लेकिन न तो समाजवादी पार्टी और न बहुजन समाज पार्टी को इस सीट पर विजय नही मिली। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की सांसद कांग्रेस की सोनिया गांधी इस सीट पर बनी हुई है। रायबरेली लोकसभा सीटः कौन कब जीता 1957ः बैजनाथ कुरील, कांग्रेस 1957ः फिरोज गांधी, कांग्रेस 1960ः आर पी सिंह, कांग्रेस 1962ः बैजनाथ कुरील, कांग्रेस 1967ः इंदिरा गांधी, कांग्रेस 1971ः इंदिरा गांधी, कांग्रेस 1977ः राज नारायन, जनता पार्टी 1980ः ए के नहेरु, कांग्रेस आई 1980ः इंदिरा गांधी, कांग्रेस आई 1984ः अरुण कुमार नहेरु, कांग्रेस 1989ः शीला कौल, कांग्रेस 1991ः शीला कौल, कांग्रेस 1996ः अशोक कुमार सिंह, भाजपा 1998ः अशोक कुमार सिंह, भाजपा 1999ः कैप्टन सतीश शर्मा, कांग्रेस...

रायबरेली से पांचवी बार लोकसभा का चुनाव लड़ेगी सोनिया गांधी

रायबरेली से पांचवी बार लोकसभा का चुनाव लड़ेगी सोनिया गांधी  रायबरेली। रायबरेली की सांसद और कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के 5 वीं बार चुनाव लड़ने की बात साफ होती नजर आ रही है। अभी हाल ही में रायबरेली की प्रभारी प्रियंका गांधी के पूरी तरह से राजनीति में आने पर रायबरेली की जनता ने कांग्रेस से मांग भी की थी कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को रायबरेली की सीट से चुनाव लड़ाया जाये जिससे रायबरेली में ही नही पूरे देश में पूरी तरह से राजनीति में कदम रख सकें। फिलहाल सूत्रों से से पता चल रहा है कि अब रायबरेली से सोनिया गांधी ही चुनाव लड़ेगी और उनका स्वास्थ्य भी ईश्वर की कृपा अच्छा से है। रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर जो अटकलें पहले लग रही थी कि उनका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण हो सकता है कि इस बार का लोकसभा चुनाव न लड़े और उनकी जगह प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही थी । लेकिन सूत्रों के हवाले से अब बात पलटती नजर आ रही है,रायबरेली की सीट पर पांचवी बार सोनिया गांधी ही चुनाव लडे़गी और प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्...