सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विकास खंड लालगंज के सैम्बसी गांव के अनूप कुमार बने प्रधान

अनूप कुमार बने सैम्बसी प्रधान लालगंज रायबरेली।विकास खंड लालगंज के सैम्बसी गांव के प्रधान पद के लिये हुये उपचुनाव मे मतगणना के बाद एआरओ अजय कुमार ने अनूप कुमार शर्मा को विजयी घोषित किया है। एआरओ ने बताया कि 22 फरवरी को हुये चुनाव मे 786 मत पडे थे। जिसमे 9 अनवैलिड घोषित हुये है।चुनावी मतगणना के बाद अनूप कुमार शर्मा को 441 मत,पवन कुमार को 111,करन सिंह को 11 व सुनील अवस्थी को 214 मत प्राप्त हुये है।अनूप कुमार शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील अवस्थी को 227 वोटों से पराजित किया है।वहीं सदस्य पदों के हुये नामांकन के अनुसार सरायं बैरियाखेडा से निर्मला देवी सिंह,सैम्बसी से अवधेस,मदुरी से राम बहादुर,मुबारकपुर से नीलम कुसवाहा वार्ड मेम्बर चुनी गयी है। मतगणना के समय बीडीओ नीरज श्रीवास्तव,सीडीपीओ सुरेन्द्र यादव सहित कोतवाल रवेन्द्र सिंह मौजूद रहे।एआरओ अजय कुमार ने सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र देकर उनके निर्वाचन पर मोहर लगा दी है।उल्लेखनीय है कि सैम्बसी प्रधान की मौत हो जाने के चलते सीट रिक्त हो गयी थी।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च। होली के त्योहार में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने भारी पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में जिलाधिकारी ने जनता से होली के त्योहार में भाई-चारा तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार को शान्तिपूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये। केमिकल मुक्त रंगों का प्रयोग न करें तथा गुब्बारों में रंग व पानी भरकर एक-दूसरे पर न फेंके। सादगी के साथ त्योहार मनायें। फ्लैग मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक शशी शेखर सिंह, सिटी मजिस्टेªट अलोक कुमार, सी0ओ0 सदर, शेषमणी उपाध्याय, पुलिस बल एवं पी0एस0सी0 जवान तैनात रहे।

यूथ एक्टिविटी फोरम प्रतियोगिता में उमडी प्रतिभागियो की भीड

रस्साकसी में बंधु टीम रही अव्वल, दौड में महेंद्र ऋिवेदी ने मारीबाजी  यूथ एक्टिविटी फोरम प्रतियोगिता में उमडी प्रतिभागियो की भीड  रंगोली के माध्यम से प्रतिभागी महिलाओ ने क्लीन इंडिया का दिया संदेष दिव्यांग बच्चों ने भी दिखाया हुनर रायबरेली। रविवार को बुजुर्ग, महिला व बच्चे खुषी से लबरेज रहे। विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रतिभा का जौहर दिखाया; प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था; प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में विजयी होने के लिए कडा संघ किया। मौका था बरगद चैराहा स्थित यूथ एक्टिविटी फोरम द्वारा आयोजित उमंग 2018 बुजुर्ग खेल प्रतियोगिता का,  इनमें प्रतिभागियों ने रस्साकषी, म्युजिक चेयर, षतरंज, थ्रो बाल, 50 मीटर दौड, रस्सीकूद, रूमाल झपटृटा, चिऋकला, सुलेख लेखन, स्पून लेमन रेस, गायन, कढाई, रंगोली समेत कई प्रतियोगिताओं में हुनर दिखाया; प्रतियोगिता का शुभारंभ छह वषीय बच्ची भूमि अग्रवाल ने रस्साकषी खेल प्रतियोगिता से की; महिलाओं की रस्सी कूद प्रतियोगिता में कल्पना सिंह प्रथम, मीना सिंह द्वितीय और नुपूर कष्यप ततीय रही जबकि रस्सा कसी महिला में सुभ्रा...

लालगंज थाना समाधान दिवस मे डीएम व एसपी ने की सिकायतों की सुनवाई

लालगंज थाना समाधान दिवस मे डीएम व एसपी ने की सिकायतों की सुनवाई लालगंज रायबरेली।लालगंज कोतवाली मे आयोजित थाना समाधान दिवस मे पहुंचकर जिलाधिकारी संजय खत्री व एसपी शिवहरि मीना ने फरियादियों की सिकायतों की सुनवाई कर न्याय मिलने का आस्वासन दिया है।शनिवार को करीब 12 बजे पहुंचे डीएम व एसपी ने जहां थाना परिसर का भी मुआयना किया वहीं लोगों की सिकायतों को भी सुना है।डीएम ने क्रमवार सभी लेखपालोे से उनके क्षेत्र की पेन्डिंग विवादों के विषय मे जानकारी ली।विवाद पाये जाने पर जिलाधिकारी ने लेखपालों को फटकार लगाते हुये कि जब क्षेत्र मे विवाद पेन्डिंग है तो यहां थाने मे बैठकर क्या कर रहे हो।डीएम ने सभी लेखपालों को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि थाना समाधान दिवस से हरहाल मे 11 बजे तक क्षेत्र मे जाकर विवादों को निपटाने का काम करो।चिलौला निवासी डा0 केके दीक्षित ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुये कहा कि चिलौला स्थित धर्मसाले मे गांव का ही लाला राम लोधी अवैद्य कब्जा कर रहा है।इसके अलावा पूरे भवानी मजरे नरसिंहपुर के विजय सिंह पुत्र ओमप्रकास ने गांव की बंजर भूमि 211,212,213 पर प्रभावसाली व सरहंग लोगों के ...

पत्रकार अनुज मौर्या की माता का निधन से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी

रायबरेली। पत्रकार अनुज मौर्या की माता श्रीमती विजय कुमार उम्र 50 वर्ष पत्नी राजकुमार मौर्या का लखनऊ आर्मी हास्पिटल में शुक्रवार की रात निधन हो गया। श्रीमती मौर्या कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उनकी निधन की सूचना पर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। शोक संवेदना प्रकट करने वालों का उनके घर पर तांता लग गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार के आवास पर पहुॅच कर पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में जिले के सभी पत्रकार एवं समस्त पत्रकार संगठनों ने अनुज की माता की मृत्यु पर शोक सवेंदना प्रकट की है ,  नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स इण्डिया के कार्यकारिणी सदस्य व यू0पी0 जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेश्याम लाल कर्ण, आर.के. शर्मा, अज्ञेय शंकर पाण्डेय, आनन्द कर्ण, अविनाश कर्ण, सोनू,  शिवा मौर्या, आलोक सिंह, शमसी भाई आदि रहे।

जिला जज के द्वारा लालगंज प्रभारी निरीक्षक को किया गया पुरूस्कृत

जिला जज के द्वारा लालगंज प्रभारी निरीक्षक को किया गया पुरूस्कृत लालगंज रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना की गरिमामयी उपस्थिति मे जिला जज अरविन्द श्रीवास्तव के कर कमलों के द्वारा लालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवेन्द्र सिंह को प्रसस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया है।प्रसस्ति पत्र के रूप मे यह सम्मान प्रभारी निरीक्षक के द्वारा अपराधियों के खिलाफ की गयी सख्त कार्यवाही के मद्दे नजर दिया गया है।उल्लेखनीय है कि प्रभारी निरीक्षक रवेन्द्र सिंह ने अपने 6 माह के कार्यकाल मे क्षेत्र मे पूरी तरह शांति व्यवस्था बनायी रखी है।जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिये जाने जाते  है।इसके साथ ही उनके द्वारा 12 हजार के इनामी अपराधी को पकडकर जेल भेजा गया है।उनकी कार्य कुसलता व सरकारी कार्याें के प्रति लगन को देखते हुुये जिला जज के द्वारा समारोह के दौरान सम्मानित किया गया है।कोतवाल को प्रसस्ति पत्र दिये जाने पर लालगंज मोबाइल फोन एसोसियेसन के अध्यक्ष राजू तिवारी,उत्तर प्रदेेस जर्नलिस्ट एसोसियेसन के तहसील अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

जिलाधिकारी ने आमजनों को धोखाधड़ी एवं ठगी से बचने के लिए किया सचेत और विकास कार्यो की समीक्षा

जिलाधिकारी ने की विकास कार्यो की समीक्षा। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बचत भवन सभागार में की गई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को शासन की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के लिए ब्लाक स्तर पर कैम्प लगाये जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन किये गये कार्यो को डायरी में लिखने तथा फील्ड में विजिट करने के पश्चात निरीक्षण रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित बनाने के निर्देश दिये।  आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों को समय पर तथा गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। जिलाधिकारी ने गर्मी प्रारम्भ होने से पहले ही सभी खराब पड़े हैण्डपम्पों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता एवं डाक्टरों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि डाक्टरों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए।  समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग, कृषि, स्वास्थ्य, ...