पवित्र गंगा नदी के किनारे पर स्थित डालमऊ रायबरेली जिले का ऐतिहासिक शहर है। इस शहर के आकर्षणों में डल राजा का किलाए बड़ा मठ और महेश गिरि मठ प्रमुख हैं। डालमऊ का साहित्यिक इतिहास में भी एक अनूठा स्थान है क्योंकि यह वही स्थान है जहाँ किले पर बैठ कर प्रसिद्ध हिन्दी कवि सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला जी ने नीचे के दृश्यों को देखते हुये अपनी कवितायें लिखी।
डालमऊ में नवाब शुजाउद्दौला का इब्राहिम शारिक महल भी है। पर्यटक आल्हा ऊदल की बैठक देखने के साथ.साथ डालमऊ पम्प नहर पर चहल कदमी का आनन्द ले सकते हैं।
डालमऊ में नवाब शुजाउद्दौला का इब्राहिम शारिक महल भी है। पर्यटक आल्हा ऊदल की बैठक देखने के साथ.साथ डालमऊ पम्प नहर पर चहल कदमी का आनन्द ले सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें