सलोन तहसील दिवस में लेखपाल पर ग्रामीण ने लगाये गम्भीर आरोप,जांच के आदेश
रायबरेली। सलोन तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में डीएम के समक्ष शिकायत लेकर पहुँचे ग्रामीण ने लेखपाल पर गम्भीर आरोप लगाया है।
ग्रामीण राजेन्द्र पांडे निवासी कामलुद्दीनपुर ने डीएम से शिकायत की है कि लेखपाल संतोष यादव ने प्यारेपुर और नुरूद्दीनपुर गांव में करोड़ो रूपये की जमीन पर कब्जा करने के बाद उसपर प्लाटिंग कर उसे बेच दिया है।हालांकि मामले को गम्भीरता से लेते डीएम ने जांच के निर्देश दिए है।
इधर डीएम हर्षिता माथुर ने सख्त लहजे में कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी गुणवत्ता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में ढिलाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में लापरवाही को लेकर कार्यवाई हो सकती है। तहसील दिवस में डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने भी शिकायते सुनी है। समाधान दिवस में कुल आई 115 शिकायती पत्रों में मौके पर दो का निस्तारण किया गया है।
प्रदीप गुप्ता
संवाददाता सलोन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें