आरेडिका ने किया वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम सह एमएसएमई एक्सपो-2025 में प्रतिभाग,आरेडिका की टीम के डिप्टी सीएमएम संजय निगम ने बताया
आरेडिका ने किया वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम सह एमएसएमई एक्सपो-2025 में प्रतिभाग,आरेडिका की टीम के डिप्टी सीएमएम संजय निगम ने बताया
रायबरेली। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगो को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उददेश्य से एमएसएमई डीएफओ कानपुर में 18 फरवरी से 19 फरवरी तक वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम सह एमएसएमई एक्सपो-2025 का आयोजन सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिसमें आरेडिका की टीम ने डिप्टी सीएमएम संजय निगम के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।
एक्सपो में डिप्टी सीएमएम संजय निगम ने आरेडिका में कोचों के उत्पादन एवं वेण्डरों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। 100 से अधिक वेण्डरों एवं दर्शकों ने आरेडिका के स्टॉल पर जानकारी प्राप्त की।
इस एक्सपो-2025 में ओईएफसी कानपुर, हाल कानपुर, पॉवर ग्रिड कॉर्पाेरेशन ऑफ इण्डिया, ओएफसी कानपुर आदि ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता एवं सेवाओं का प्रदर्शन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें