सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों को दिलाई इस बात की शपथ, कहा कि हर नागरिक ले पंच प्रण की शपथ

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों को दिलाई इस बात की शपथ कहा कि हर नागरिक ले पंच प्रण की शपथ रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने  9 अगस्त को शुरू होने वाले "मेरी माटी मेरा देश" और हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारीयो के संबंध में बैठक बचत भवन में की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सरकारी कार्यालयो, निजी और सार्वजनिक भवनों पर तिरंगा झंडा लगाया जाए तथा स्कूलों में शिलाफलकम की स्थापना की जाए।शिलाफलकम के अंतर्गत शहीदों के नाम अंकित किए जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान सभी  लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई जाए।  जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद के लोगों से आह्वान किया है कि पंचप्रण की शपथ अवश्य ले। पंच प्रण के अंतर्गत *विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंग से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना* शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। जिनमें शहीदों के परिवार जनों को भी सम्मानित  किया जाए।

रायबरेली फिरोज गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 349 विद्यार्थियों को मिले टेबलेट, अपरजिलाधिकारी ( प्रशासन ) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया

रायबरेली फिरोज गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 349 विद्यार्थियों को मिले टेबलेट अपरजिलाधिकारी ( प्रशासन ) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया रायबरेली। आज बुधवार को फिरोज गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डिजी शक्ति अभियान के तहत संस्थान के अंतिम वर्ष के 349 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि अपरजिलाधिकारी ( प्रशासन ) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी द्वारा टेबलेट वितरित किए गए। एफजीआईईटी में 349 विद्यार्थियों को मिले टेबलेट   इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप  छात्र छात्राओं तक नयी तकनीक की पहुँच आसान बनाने के लिए टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत  लाखों  छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों  को प्राप्त कर सकेंगे।   कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि अभियान के तहत 349 टेबलेट संस्थान के सत्र 2022-23 के अंतिम वर्ष के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं...

रायबरेली के डलमऊ में 11 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार मेला का किया जायेगा आयोजन,इन विभागों में की जाएगी भर्ती

रायबरेली के डलमऊ में 11 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार मेला का किया जायेगा आयोजन रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर) के द्वारा भागीरथी इंटर कॉलेज मुराई का बाग परिसर डलमऊ, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 11 अगस्त 2023 को किया जा रहा है।  रोजगार मेला में डॉन बॉस्को टेक स्किलिंग इंडिया (रॉयल एनफील्ड), रेडॉक्स मैनेजमेंट प्रा.लि., डी.एस.एस. ग्रुप, पीपल ट्री ऑनलाइन, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि., जी.फोर.एस. सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया प्रा.लि., ब्राइट फ्यूचर ऑग्रेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा.लि., इण्डियन एसोसिएट एवं टेक्नोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज द्वारा ऑफिस स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एच.आर. मैनेजर, हेल्पर सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, बाउंसर, फील्ड ऑफिसर, सिक्योरिटी सर्विस, सुपरवाइजर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, सेल्स एग्जीक्यूटिव, पिकर पैकर, ऑपरेटर, ए.टी.एम. कस्टोडियन, एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, फील्ड ऑफिसर्स, एरिया ऑफिसर्स, सेल्स रिर्पेसेन्टेटिव, सिक्योरिटी गार्ड, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर, एरिया मैनेजर, ब्लाक मैनेजर, सेल्स प्रमोटर, ट्रेनी ऑपरेटर, ऑटोमे...

सीडीओ पूजा यादव ने जिला कारागार में प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण, सीडीओ ने बन्दियों को पाठ्य सामग्री का वितरण कर प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो को किया प्रोत्साहित

सीडीओ ने जिला कारागार में प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण सीडीओ ने बन्दियों को पाठ्य सामग्री का वितरण कर प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो को किया प्रोत्साहित रायबरेली।  मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने जिला कारागार रायबरेली में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण स्त् बन्दियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने कैदियों को अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।  उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला कारागार रायबरेली में निरुद्ध पुरुष एवं महिला बंदियों को कुशल बनाने के लिए उ.प्र. कौशल विकास मिशन द्वारा सिलाई, कम्प्यूटर एवं एलईडी रिपेयरिंग में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर सत्यप्रकाश जेल अधीक्षक, तनुजा यादव जिला समन्वयक उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं राजीव कुमार सिंह एमआईएस प्रबंधक उ.प्र. कौशल विकास मिशन भी उपस्थित रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार की परेड का और पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार की परेड का और पुलिस लाइन का किया निरीक्षण  रायबरेली। आज रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार की परेड के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह द्वारा सर्वप्रथम परेड का मान-प्रणाम ग्रहण करते हुए परेड का निरीक्षण किया गया  तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान एवं जनमानस से उचित व्यवहार, अपराधों की रोकथाम एवं समाज में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक हिदायतें दी गयी ।  इसी क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन के भोजनालय, बैरिकों की साफ-सफाई, परिवहन शाखा, कर्वाटर गार्द, गणना कार्यालय अतिथि गृह, पुस्कालय, कैण्टीन, जिम हॉल तथा आवसीय परिसर में स्थित पार्क का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । 

अनुसंधान के लिए नाईपर और एम्स के बीच हुआ एक बड़ा समझौता, इन सभी विषयों में मिलेगी कामयाबी

अनुसंधान के लिए नाईपर और एम्स के बीच हुआ समझौता रायबरेली।  राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, रायबरेली नाईपर और एम्स रायबरेली के बीच 7 अगस्त 2023 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। नाईपर-रायबरेली और एम्स-रायबरेली मिलकर साझा अनुसंधान, छात्रों-फैक्ल्टी का आदान-प्रदान तथा संयुक्त सम्मेलन,कार्यशाला, सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराएंगे।  इस एमओयू पर प्रोफेसर शुभिनी ए. शराफ,  निदेशक,  नाईपर-रायबरेली और प्रोफेसर अरविंद राजवंशी, कार्यकारी निदेशक, एम्स-रायबरेली ने एम्स के कैंपस में हस्ताक्षर किए। दोनों संस्थानों ने औषधीय रिसर्च के निष्कर्षों को उद्योग जगत तक भी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, ताकि भविष्य में आम लोगों को भी रिसर्च का लाभ मिल सके। इस एमओयू से छात्रों की अकादमिक और अनुसंधान के आधुनिक इन्फ्रास्ट्र्क्चर तक पहुंच आसान बनेगी।  प्रो. शुभिनी ए. शराफ निदेशक,  नाईपर-रायबरेली ने कहा, "हमारे अनुसंधान कार्यक्रमों का विस्तार हो रहा है। हम समयबद्ध तरीके से ठोस परिणामों के लिए अग्रणी शोध पर ध्यान केंद...