सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मंजिले उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है " पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है।

मंजिले उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है " पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है। रायबरेली में एक ओर जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सबको समान शिक्षा व समान अधिकार की बात की जाती है तब ऐसे में लगता है कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। दिव्यांगों को शिक्षित एवं प्रशिक्षित करने के लिए जिला स्तर पर 42 विशेष शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। जो कि ही दिव्यांग बच्चों के सापेक्ष में बहुत कम है। इस वर्ष के सर्वे के अनुसार जनपद रायबरेली में लगभग 2900 से दिव्यांग बच्चे चिन्हित किए गए हैं, इन दिव्यांग बच्चों को शिक्षित एवं प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी इन विशेष शिक्षकों के ऊपर है, यह दिव्यांग बच्चे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित है और यह विशेष शिक्षक इन बच्चों को शिक्षित करने हेतु अलग-अलग विद्यालयों में जाकर एक दिन में ही 2 से 3 विद्यालयों में जाकर शैक्षिक रिपोर्ट देते हैं । क्योंकि राज्य परियोजना का आदेश है कि उक्त शिक्षक  1 दिन में दो से तीन विद्यालयों में जाकर शैक्षणिक सपोर्ट करेंगे। इन विशेष शिक्षकों की नियुक्ति जिला बेसिक शिक...

कांग्रस के लोग एम्स की लड़ाई अब दिल्ली में लड़ेंगे

रायबरेली  में कांग्रेस का गढ माना जाता है लेकिन आज खुद की जमीन पर बनी योजनाओ में भाजपा सरकार अवरोध खड़ी करती नजर आ रही है , क्योकि यहां पर कांग्रेस का दिया हुआ एम्स में केंद्र सरकार ने कटौती कर दी है / इसी को लेकर कांग्रेस के लोग यहां की जनता को धरने के माध्यम से बताना चाहते है की मोदी सरकार इस जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है / ऐसे में भाजपा  ने कांग्रेस के   गढ में विकास को लेकर आपसी तनातनी मचा दी  है । क्योकि योगी सरकार के लोग विकास कराने की कोषिष तो कर रहे है लेकिन उसका श्रेय खुद लेना चाहते है। फिर चाहे कांग्रेस की पुरानी सारी योजनाये क्यों न हो। और इसको लेकर कांगे्रस के कार्यकर्ता लोग सड़कों पर एवं धरना प्रदर्षन करनेे पर मजबूर हो गये है।  सरकार द्धारा एम्स के बजट में कटौती किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने आंदोलन षुरु कर दिया है।  कांग्रेसियों ने षहीद चैक पर सामूहिक उपवास रखकर गांधीगिरी तरीके से विरोध प्रदर्षन किया। सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि  केएल षर्मा ने कहा कि वर्श 2009 में एम्स के लिए 823 करोड़ रुपये स्...

-शहीद के परिवार को सदर विधायक अदिति सिंह ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी।

-शहीद के परिवार को सदर विधायक अदिति सिंह ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। रायबरेली सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह आज दोपहर 12 बजे शहीद अजयपाल सिंह उर्फ़ कुलदीप सिंह के घर पहुंची। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार को ढांढस बंधाते हुए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।  शहीद के परिवार के साथ दुःख साझा करते हुए सुश्री अदिति सिंह ने कहा वह हमेशा शहीद अजयपाल सिंह के परिवार के साथ हैं। उन्हें कभी भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगी। सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि जिले की मिटटी के लाल के जाने का गम हम सबको है लेकिन शहीद अजयपाल सिंह ने देश के लिए शहीद होकर जिले का मान बढ़ाया है।  सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि भारत माँ के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद अजयपाल सिंह को मेरा शत-शत नमन है। उनकी शहादत हमारे लिए प्रेरणा है। उनका नाम इतिहास के पन्नों में अमर हो गया है।  सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि रायबरेली सदैव से त्याग और बलिदान की धरती रही है। उन्हे इस बात का गर्व है कि वह ऐसे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं, जहाँ  शहीद अजयपाल सिंह जैसे वीर ...

वीवीआईपी जिले में मनरेगा में अब नहीं मिल रहा हर हाथ को काम

वीवीआईपी जिले में मनरेगा में अब नहीं मिल रहा  हर हाथ को काम     देरी से मजदूरी का भुगतान होने पर शहर की तरफ पलायन कर  श्रमिक रायबरेली जिले के श्रमिक मनरेगा के काम से अब दूर भाग रहे है। रोजगार गारंटी के बावजूद मजदूरों को मनरेगा योजना में देरी से होने वाले भुगतानके चलते श्रमिकों का इससे मोहभंग हो रहा है। हालात ये है कि चार लाख से अधिक श्रमिकों में से केवल दो लाख श्रमिकों को ही रोजगार मिल पा रहा है। अफसर यही दावा कर रहे है कि जो श्रमिक काम मांगतें है, उन्हे काम दिलाया जा रहा है। गांवों में नाली, खडंजा समेत अन्य कार्य तो चल रहे है, लेकिन  इसमें और तेजी लाए जाने की जरुरत है, तभी हर हाथ को काम मिल पाएगा।  कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिले की सांसद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में विभागीय आंकड़ों  पर गौर करें तो यहां परा 989 ग्रामसभाएं है। वर्श 2018 के मार्च माह तक इन गांवों में मनरेगा के तहत 95 करोड़ रुपयें खर्च किए जाने है। अब तक 35.32 करोड़ रुपया खर्च किया जा सका है। कुल मनरेगा श्रमिकों की संख्या चार लाख 842 श्रमिक  ही एक्टिव है। यानि इतने ...