रायबरेली जिले में किसान 3 लाख 44 हजार 235 सीमांत और 46 329 लघु कृषक
किसानो ऋण लेने वाले सीमांत व लघु किसानों मे योगी सरकार के प्रीति ख़ुशी का माहौल और लोंगो को मिलेगा लाभ /
रायबरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों का ऋण माफ किए जाने की घोषणा के बाद से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं/ ऐसे लघु एवं सीमांत किसान जिन्होंने जरूरत बस लोन लिया था और किन्ही कारणों वश उस लोन को अदा नहीं कर पाए थे वे इस समय काफी खुश हैं, कि उनको अब ऋण अदा करने से मुक्ति मिल गई है/ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने किसानों को कर्ज माफी का जो तोहफा दिया है उससे से लाखों किसानो को काफी राहत मिली है /जनपद में कुल कितने किसान ऐसे है जो कर्ज माफ़ी के दायरे में आ रहे है / लघु एवं सीमांत किसान ऐसे हैं जो कर्ज माफी के दायरे में आ रहे हैं इसका लेखा तैयार किया जाने लगा है/ जिले में 3 लाख 44 हजार 235 सीमांत किसान है जबकि 46329 लघु किसान है/
जिले में सबसे अधिक सीमांत कृषक सलोन तहसील क्षेत्र में हैं/ जबकि उसके बाद महाराजगंज में सीमांत किसानों की संख्या दूसरे स्थान की है/ सलोन में 87364 सीमांत और 8671 लघु किसान है /वही महाराजगंज में 66616 सीमांत और 8888 लघु किसान है / इसी प्रकार लालगंज में क्षेत्र में 53238 सीमांत तथा 8650 लघु किसान है ,सदर तहसील में 54094 सीमांत वाह 9601 लघु किसान है/ ऊंचाहार में43163 सीमांत तथा 5716 लघु किसान है/ डलमऊ में 39760 सीमांत तथा 4803 लघु कृषक है / यदि कृषि भूमि के एरिया की बात करें तो जिले में सीमांत किसानों के सापेक्ष 124055.807 हेक्टेयर भूमि है / इसके अलावा लघु किसानों के साफेझ 57920.262 हेक्टेयर कृषि भूमि है /इसके अलावा जिले में अर्ध माध्यम किसानों की संख्या 15852 है तथा इसके सापेक्ष कृषि भूमि 41520.783 है / वही मध्यम किसानों की जिले में संख्या 3094 है/ जिसके सापेक्ष भूमि 15927.349 हेक्टेयर भूमि है/ जिले में वृहद किसानो 92 है जिनके सापेक्ष कुल भूमि 1172. 657 है /
सीमांत लघु और अर्ध मध्यम, मध्यम और वृहद किसानो की श्रेणी में कैसे किसान आते हैं
यह भी बताना जरूरी है कि सीमांत लघु और अर्ध मध्यम, मध्यम और वृहद किसानो की श्रेणी में कैसे किसान आते हैं /एक हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को सीमांत किसान की श्रेणी मेंहै /
एक हेक्टेयर से अधिक और 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसान लघु कृषक की श्रेणी में है/
2 हेक्टेयर से अधिक 4 हेक्टेयर से कम भूमि स्वामी अर्ध मध्यम किसान की श्रेणी में आते हैं /
4 हेक्टेयर से अधिक और 10 हेक्टयेर से कम भूमि वाले किसान मध्यम किसान की श्रेणी में है /
जबकि 10 हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले किसान वृहद किसान की श्रेणी में आते हैं /
जिले में लघु सीमांत किसानों में से कितने किसानों ने कृषि ऋण ले रखा है इसका लेखा लीड बैंक तैयार करेगी /मार्च 2016 तक लोन लेने वाले किसानों को ही प्रदेश सरकार की कर्ज माफी योजना का लाभ मिलेगा /बताया जा रहा है कि फिलहाल चारों तरफ भाजपा की योगी जी की प्रदेश सरकार की कृषि मुक्त योजना की सराहना हो रहे हैं/
प्रिय महोदय / महोदया, "दो दिन के अंदर के रूप में संभव के रूप में लोन", एक्स-मास लोन, "हाउस लोन, बिजनेस लोन 2% ब्याज दर पर। इच्छुक व्यक्ति ऋण अधिकारी से ई-मेल के माध्यम से नीचे की जानकारी के साथ संपर्क करें:" ,
जवाब देंहटाएंपहला नाम:.....
अंतिम नाम:......
देश: .......
फ़ोन नंबर:.....
OCCUPATION: ......
आयु: .............
लिंग:......
वैवाहिक स्थिति:......
ऋण राशि की आवश्यकता: ......
मासिक आय......
ऋण अवधि: ......
ईमेल: hannahzaraloancompany@gmail.com, धन्यवाद और गॉड ब्लेस, सादर