सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रायबरेली जिले में किसान 3 लाख 44 हजार 235 सीमांत और 46 329 लघु कृषक

रायबरेली जिले में किसान 3 लाख 44 हजार 235 सीमांत और 46 329 लघु कृषक 

किसानो ऋण लेने वाले सीमांत व लघु किसानों मे योगी सरकार के प्रीति ख़ुशी का माहौल और लोंगो को मिलेगा लाभ /

 रायबरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों का ऋण माफ किए जाने की घोषणा के बाद से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं/ ऐसे लघु एवं सीमांत किसान जिन्होंने जरूरत बस लोन लिया था और किन्ही कारणों वश उस लोन को अदा नहीं कर पाए थे वे इस समय काफी खुश हैं, कि उनको अब ऋण अदा करने से मुक्ति मिल गई है/ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने किसानों को कर्ज माफी का जो तोहफा दिया है उससे  से लाखों किसानो को काफी राहत मिली है /जनपद में कुल कितने किसान ऐसे है जो कर्ज माफ़ी के दायरे में आ रहे है / लघु एवं सीमांत किसान ऐसे हैं जो कर्ज माफी के दायरे में आ रहे हैं इसका लेखा तैयार किया जाने लगा है/  जिले में 3 लाख 44 हजार 235 सीमांत किसान है जबकि 46329 लघु किसान है/

जिले में सबसे अधिक सीमांत कृषक सलोन तहसील क्षेत्र में हैं/ जबकि उसके बाद महाराजगंज में सीमांत किसानों की संख्या दूसरे स्थान की है/ सलोन में 87364 सीमांत और 8671 लघु किसान है /वही महाराजगंज में 66616 सीमांत और 8888 लघु किसान है / इसी प्रकार लालगंज में क्षेत्र में 53238 सीमांत तथा 8650 लघु किसान है ,सदर तहसील में 54094 सीमांत वाह 9601 लघु किसान है/ ऊंचाहार में43163 सीमांत तथा 5716 लघु किसान है/  डलमऊ में 39760 सीमांत तथा 4803 लघु कृषक है / यदि कृषि भूमि के एरिया की बात करें तो जिले में सीमांत किसानों के सापेक्ष 124055.807 हेक्टेयर भूमि है / इसके अलावा लघु किसानों के साफेझ 57920.262 हेक्टेयर कृषि भूमि है /इसके अलावा जिले में अर्ध माध्यम किसानों की संख्या 15852 है तथा इसके सापेक्ष कृषि भूमि 41520.783 है / वही मध्यम  किसानों की जिले में संख्या 3094 है/  जिसके सापेक्ष भूमि 15927.349 हेक्टेयर भूमि है/  जिले में वृहद किसानो 92 है जिनके सापेक्ष कुल भूमि 1172. 657 है /

 

 सीमांत लघु और अर्ध मध्यम, मध्यम और वृहद किसानो की श्रेणी में कैसे किसान आते हैं 

 यह भी बताना जरूरी है कि सीमांत लघु और अर्ध मध्यम, मध्यम और वृहद किसानो की श्रेणी में कैसे किसान आते हैं /एक हेक्टेयर से कम भूमि  वाले किसानों को सीमांत किसान की श्रेणी मेंहै /

एक हेक्टेयर से अधिक और 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसान लघु कृषक की श्रेणी में है/

 2 हेक्टेयर से अधिक 4 हेक्टेयर से कम भूमि स्वामी अर्ध मध्यम किसान की श्रेणी में आते हैं /

4 हेक्टेयर से अधिक और 10 हेक्टयेर  से कम भूमि वाले किसान मध्यम किसान की श्रेणी में है /

जबकि 10 हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले किसान वृहद  किसान की श्रेणी में आते हैं /

जिले में लघु सीमांत किसानों में से कितने किसानों ने कृषि ऋण ले रखा है इसका लेखा लीड बैंक तैयार करेगी /मार्च 2016 तक लोन लेने वाले किसानों को ही प्रदेश सरकार की कर्ज माफी योजना का लाभ मिलेगा /बताया जा रहा है कि फिलहाल चारों तरफ भाजपा की योगी जी की प्रदेश सरकार की कृषि मुक्त योजना की सराहना हो  रहे हैं/

टिप्पणियाँ

  1. प्रिय महोदय / महोदया, "दो दिन के अंदर के रूप में संभव के रूप में लोन", एक्स-मास लोन, "हाउस लोन, बिजनेस लोन 2% ब्याज दर पर। इच्छुक व्यक्ति ऋण अधिकारी से ई-मेल के माध्यम से नीचे की जानकारी के साथ संपर्क करें:" ,

    पहला नाम:.....
    अंतिम नाम:......
    देश: .......
    फ़ोन नंबर:.....
    OCCUPATION: ......
    आयु: .............
    लिंग:......
    वैवाहिक स्थिति:......
    ऋण राशि की आवश्यकता: ......
    मासिक आय......
    ऋण अवधि: ......
    ईमेल: hannahzaraloancompany@gmail.com, धन्यवाद और गॉड ब्लेस, सादर

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ- वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया

पेंशनर अपना प्रमाण पत्र कोषागार में प्रेषित करने के लिए जीवन प्रमाण ऐप सुविधा का ले लाभ रायबरेली। वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार, रायबरेली से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण-पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्रों को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें तथा पुनः प्ले स्टोर से जीवनप्रमाण ऐप इंस्टॉल करें। इस ऐप से अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला कोषागार कार्यालय रायबरेली से संपर्क कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नए वर्ष पर अपने परिवार व तीसरी पीढ़ी के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया आशीर्वाद

रायबरेली। हरचंदपुर ब्लॉक के नेवाजगंज गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने साल के प्रथम दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । वह अपने परिवार के साथ उनके आवास पहुंचे थे, इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाती प्रधानमंत्री के गोद में खेलते नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर चॉकलेट भी दी साथ ही बच्चों के साथ हँसते नजर आए, इसके बाद बच्चों को गोदी में बैठाकर फोटो भी खिंचवाई साथ ही परिवार के सभी लोंगो का हाल-चाल लिया एवं प्रधानमंत्री ने और सभी को अपना आशीर्वाद भी दिया और एक पारिवारिक फोटो भी साथ खड़े होकर खिंचवाई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे तीन पीढ़ियों के परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन पीढ़ियों को एक साथ आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मंत्री दिनेश सिंह ने प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार जताया और कहा आपका आशीर्वाद हमारी पूजी है और हमारे पूरे पर...

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार

रायबरेली में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार   रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा गाँव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   घटना की पूरी जानकारी मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।   हत्या की साजिश और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़े ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची, बल्कि पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। प्रेमी ने हथियार बिहार से मंगवाया था और पति को गोली मारकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि, पुलिस ने गहन जाँच के बाद दोनों को पकड़ लिया।   एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने किया मामले का खुलासा  रायबरेली के एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया क...