रायबरेली में भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती पर जैन समाज ने दो दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया,किया गया रक्तदान, जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया
रायबरेली। भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती पर रायबरेली जिले में जैन समाज की ओर से दो दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के एक दिन पहले बुधवार को जैन समाज ओर से रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें समाज की महिलाएं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सिविल लाइन स्थित जैन मंदिर में
रक्तदान करने से पहले जैन समाज के लोगों ने सुबह एक घंटे का नमोकर मंत्र का सामूहिक पाठ किया।
जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा
जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और समाज में रक्त की कमी को पूरा करना है जैन समाज के मीडिया प्रभारी अंकित जैन ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले दिन 9 अप्रैल को सामूहिक नवकार जाप सुबह आठ से नौ बजे तक हुआ। इसके बाद जैन समाज लोगों ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया। महावीर जयंती के दिन 10 अप्रैल को सुबह प्रभातफेरी निकली जाएंगी। महावीर स्वामी जी की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।
दोपहर में जैन समाज के श्रद्धालु सुपरमार्केट में भोजन दान और जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण करेंगे
शाम को सामूहिक आरती के बाद रक्तदाताओं को वरिष्ठ अनिल जैन द्वारा सम्मान किया जाएगा। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे।
इस मौके पर हेमेंद्र जैन,रमेश जैन,विजयंत जैन,अशोक जैन,आशीष जैन, हर्षित जैन,अजय जैन,नवीन जैन,अरिहंत जैन,नितिन जैन,रविन्द्र जैन,पूजा जैन,अनीता जैन,आशिका जैन,रेखा जैन,रजनी जैन, प्रिया जैन,वसुधा जैन, नेहा जैन, समस्त जैन समाज उपस्थित रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें