सदर विधायक अदिति सिंह ने आईटीआई–बालापुर रोड की जर्जर स्थिति पर जताई चिंता, जल निगम को पत्र लिखकर 15 दिन में कार्रवाई की दी चेतावनी
सदर विधायक अदिति सिंह ने आईटीआई–बालापुर रोड की जर्जर स्थिति पर जताई चिंता, जल निगम को पत्र लिखकर 15 दिन में कार्रवाई की दी चेतावनी
रायबरेली। नगर क्षेत्र की आईटीआई–बालापुर रोड की बेहद दयनीय स्थिति को लेकर सदर विधायक अदिति सिंह ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मार्ग का निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन तरीके से किया गया, जिसके कारण कुछ ही महीनों में यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि इस मार्ग की दुर्दशा के चलते आमजन, स्कूल जाने वाले बच्चे, बुज़ुर्ग और रोज़ाना सफर करने वाले लोग भारी कठिनाई और दुर्घटनाओं का सामना कर रहे हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही न होने को लेकर उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
विधायक ने पत्र में यह चेतावनी भी दी है कि यदि आगामी 15 दिनों के भीतर इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो पूर्व में किए गए कार्यों की टी.ए.सी. द्वारा जांच कराई जाएगी, और इसकी पूरी ज़िम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
विधायक अदिति सिंह ने जनहित को सर्वोपरि बताते हुए मामले में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें