सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरेडिका ने किया वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम सह एमएसएमई एक्सपो-2025 में प्रतिभाग,आरेडिका की टीम के डिप्टी सीएमएम संजय निगम ने बताया

आरेडिका ने किया वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम सह एमएसएमई एक्सपो-2025 में प्रतिभाग,आरेडिका की टीम के डिप्टी सीएमएम संजय निगम ने बताया रायबरेली। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगो को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उददेश्य से एमएसएमई डीएफओ कानपुर में 18 फरवरी से 19 फरवरी तक वेण्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम सह एमएसएमई एक्सपो-2025 का आयोजन सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिसमें आरेडिका की टीम ने डिप्टी सीएमएम संजय निगम के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।  एक्सपो में डिप्टी सीएमएम संजय निगम ने आरेडिका में कोचों के उत्पादन एवं वेण्डरों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के  सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। 100 से अधिक वेण्डरों एवं दर्शकों ने आरेडिका के स्टॉल पर जानकारी प्राप्त की। इस एक्सपो-2025 में ओईएफसी कानपुर,  हाल कानपुर, पॉवर ग्रिड कॉर्पाेरेशन ऑफ इण्डिया, ओएफसी कानपुर  आदि ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता एवं सेवाओं का प्रदर्शन किया गया। 

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना हेतु 15 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना हेतु 15 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन रायबरेली। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण इरफानुल्लाह खान ने बताया है कि मत्स्य विभाग की संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना हेतु वर्ष 2024-25 में परियोजनाओं- निजी भूमि में तालाब निर्माण एवं प्रथम वर्ष निवेश, निजी भूमि में तालाब निर्माण खारा जल एवं प्रथम वर्ष निवेश, बायोफ्‌लाक तालाब निर्माण, मत्स्य बीज हैचरी, रियरिंग यूनिट तालाब निर्माण, इन्सुलेटेड व्हीकल, मत्स्य विक्रय केन्द्र, कियोस्क निर्माण/सजावटी मछली कियोस्क, मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स, व अन्य हेतु 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल खुला है, इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन हेतु विस्तृत जानकारी पोर्टल एवं कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, रायबरेली से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है, विभिन्न  परियोजनान्तर्गत विभाग द्वारा परियोजना अंश की अनुदान धनराशि-सामान्य/अ०पि०व० 40 प्रतिशत एवं अनु०जा०/अनु०ज०जा० तथा महिलाओं हेतु 60 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा देय है, अवशेष ...

इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 राजकोट गुजरात में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना ने किया प्रतिभाग

इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 राजकोट गुजरात में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना ने किया प्रतिभाग रायबरेली। भारतीय रेलवे की कोच उत्पादन इकाई आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना राजकोट, गुजरात में 2 से 5 फरवरी 2025 तक आयोजित 9वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 में अपने कोच मैन्युफैक्चरिंग और तकनीकी नवाचारों का प्रदर्शन कर रहा है। इस इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर का उद्घाटन केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की राज्य मंत्री, भारत सरकार निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया ने किया। आरेडिका मंडप पहुंचने पर  आरेडिका के उप मुख्य डिजाइन इंजीनियर एस पी गोविल एवं जनसंपर्क अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने उनका अभिनंदन किया तथा उन्हें आरेडिका द्वारा निर्मित कोचों के बारे में बताया। साथ ही कोच उत्पादन क्षेत्र में हो रहे नवीन तकनीकी बदलावों के बारे में बताया। इस इंडस्ट्रियल फेयर में आरेडिका की ओर से कोचों में लगने वाले कॉम्पोनेन्ट की प्रदर्शनी लगाई गई है। इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी उत्पादन क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। यह प्रदर्शनी उद्योग के विशेषज्ञों, व्यवसायियों और आगंतुकों क...

सलोन तहसील दिवस में लेखपाल पर ग्रामीण ने लगाये गम्भीर आरोप,जांच के आदेश

सलोन तहसील दिवस में लेखपाल पर ग्रामीण ने लगाये गम्भीर आरोप,जांच के आदेश रायबरेली। सलोन तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में डीएम के समक्ष शिकायत लेकर पहुँचे ग्रामीण ने लेखपाल पर गम्भीर आरोप लगाया है।  ग्रामीण राजेन्द्र पांडे निवासी कामलुद्दीनपुर ने डीएम से शिकायत की है कि लेखपाल संतोष यादव ने प्यारेपुर और नुरूद्दीनपुर गांव में करोड़ो रूपये की जमीन पर कब्जा करने के बाद उसपर प्लाटिंग कर उसे बेच दिया है।हालांकि मामले को गम्भीरता से लेते डीएम ने जांच के निर्देश दिए है। इधर डीएम हर्षिता माथुर ने सख्त लहजे में कहा है कि  संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी गुणवत्ता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में ढिलाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में लापरवाही को लेकर कार्यवाई हो सकती है। तहसील दिवस में डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने भी शिकायते सुनी है। समाधान दिवस में कुल आई 115 शिकायती पत्रों में मौके पर दो का निस्तारण किया गया है। प्रदीप गुप्ता संवाददाता सलोन