राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने गांधी जयंती पर किया श्रमदान, स्वच्छता पखवाड़े में शामिल होकर दिया स्वच्छता का संदेश
राज्य मंत्री ने गांधी जयंती के अवसर पर किया श्रमदान
स्वच्छता पखवाड़े में शामिल हो दिया स्वच्छता का संदेश
रायबरेली। उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता अभियान’ में सम्मिलित हो श्रमदान किया।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मां मनसा देवी मंदिर, रेलवे स्टेशन मार्ग,जगमोहनेश्वर मंदिर में साफ सफाई कर स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा की साफ सफाई के माध्यम से हम राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
हम सभी को मिलकर राष्ट्रपिता के स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर भारत के सपने को साकार करने में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें इस अवसर पर अपने घर, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने की शपथ लेनी चाहिए। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता विकास का मार्ग है। विकास के सारे रास्ते यहीं से खुलते हैं। जहां स्वच्छता होती है वहां देवता निवास करते हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका ईओ स्वर्ण सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी सहित जनपद के अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें