लखनऊ रेंज पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा द्वारा रायबरेली का किया भ्रमण व निरीक्षण, त्योहारों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
लखनऊ रेंज पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा द्वारा रायबरेली का किया भ्रमण व निरीक्षण रायबरेली। आज पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज लखनऊ तरुण गाबा द्वारा जनपद रायबरेली का भ्रमण और निरीक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत मानप्रणाम ग्रहण करते हुये थाना डीह का निरीक्षण किया गया। (सभी फोटो रायबरेली मीडिया पुलिस सेल के सहयोग से) इस दौरान महिला हेल्प डेस्क, हवालात,आवासीय बैरिक, थाना कार्यालय,सीसीटीएनस,आजीआरएस पोर्टल आगन्तुक कक्ष, सीसीटीवी कैमरा व अभिलेखों के रख-रखाव का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, साथ ही साथ पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना डीह पर धर्मगुरुओं व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर त्यौहारों को आपसी सौहार्द के साथ शान्ति पूर्वक मनाने की अपील की गयी । तत्पश्चात आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना मिलएरिया क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम डिघिहा व कस्बा बछरावां में ताजियादारों व सम्भ्रांत व्यक्तियों से बातचीत कर सुझाव आपस में साझा किये गये तथा आपसी सौहार्द के साथ शान्ति पूर्वक त्यौहार को मनाने की अ...