सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रायबरेली में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्थाओं ने किया शंखनाद व रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

विश्व रक्तदाता दिवस पर सामाजिक संस्थाओं ने किया शंखनाद रायबरेली। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था शंखनाद एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आईएमए भवन स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान जागरूकता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्व रक्तदाता दिवस पर सामाजिक संस्थाओं ने किया शंखनाद रक्तदान शिविर का उद्घाटन संस्था के संयोजक मुनीष अग्रवाल एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर गोपाल गुप्ता द्वारा किया गया।रक्तदान जागरूकता शिविर में बोलते हुए संस्था के संयोजक मुनीष अग्रवाल ने कहा एक स्वस्थ व्यक्ति को जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच में हो, रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर और स्वस्थ होता है साथ ही दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है। नियमित रक्तदान करने वाले व्यक्तियों में ह्रदय रोग की संभावना कम पाई जाती है साथ ही रक्त पतला हो जाता है जिससे हृदयाघात की संभावना कम हो जाती है। रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन आईएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर गोपाल गुप्ता ने बताया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा ब्लड बैंक प्रारंभ किया जा...

रायबरेली में कोरोना काल में सेवा देने वाले पचास डॉक्टर और सहकर्मी हुये सम्मानित

चिकित्सक वर्ग ने दिया करोना काल में देश को संजीवनी, एमएलसी अवनीश रायबरेली। कोरोना काल में महामारी से लड़ने के लिए चिकित्सक और उनके सहकर्मी बराबर डटे रहे सरकार ने उनके मनोबल को तो बढ़ाया ही साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी उनका प्रोत्साहन किया भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ऐसे ही चिकित्सकों और उनके सहकर्मियों को सम्मानित किया गया। चिकित्सक वर्ग ने दिया करोना काल में देश को संजीवनी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिक्षक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने सेवा देने वाली चिकित्सकों को संबोधित किया। मुख्य अतिथि एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने संजीवनी का काम किया है उन्होंने जिस तरह से आम नागरिकों की सेवा की है उससे सरकार को सहयोग मिला है साथ ही आम जनता को भी डर से मुक्ति मिली इसलिए चिकित्सा जगत से जुड़े हुए सभी आयामों के लोग प्रशंसा के पात्र हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर डी एन मिश्रा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर डी एन मिश्रा ने क...

रायबरेली के एनटीपीसी में आत्मरक्षा के गुर सीख रहीं नन्हीं प्रतिभाएं

रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में चल रहे बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में आसपास के गांवों की प्रतिभाग कर रहीं बालिकाएं इस समय कराटे व मार्शल आर्ट्स आदि के माध्यम से आत्मरक्षा के सभी गुरों में पारंगत हो रही हैं। अभियान से जुड़ी संस्था हीरो माइंडमाइन व उनकी सहयोगी टीम 'सेफ कैम्पस' की फैकल्टी द्वारा बहुत सहज एवं निपुण तरीके से बच्चियों को आत्मरक्षा के सारे टिप्स समझाए जा रहे हैं और सभी नन्हीं बालिकाएं इसमें बहुत रुचि लेकर सीख रही हैं। उनके अंदर ये भावना भर रही है कि वे आत्मरक्षा के सभी गुरों को सीख कर न केवल स्वयं की रक्षा करें बल्कि प्रशिक्षण लेकर अपने परिवार तथा आसपास की बालिकाओं को भी आत्मरक्षा के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें प्रशिक्षण दें। एनटीपीसी में आत्मरक्षा के गुर सीख रहीं नन्हीं प्रतिभाएं संसाधनों तथा अभावों के मध्य में रही ये नन्हीं बालिकाएं एनटीपीसी के द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण अभियान के सभी क्षेत्रों में जिस तरह अपनी छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने में एक-दूसरे की प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, उससे एनटीपीसी का ये आयोजन स्वयं के उद्देश्य को सार्थक कर रहा है और इस...

रायबरेली में एनटीपीसी के निदेशक प्रचालन ने ऊंचाहार परियोजना का दौरा किया

रायबरेली। एनटीपीसी के निदेशक (प्रचालन) रमेश बाबू वी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) देबाशीष सेन, कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएं) अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने ऊंचाहार परियोजना का दौरा किया। ऊंचाहार परियोजना पहुंचने पर मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार तथा अन्य महाप्रबंधकों ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उनके साथ विद्युत ग्रह के विभिन्न साइटों का भ्रमण करके कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। निदेशक (प्रचालन) ने इस बात पर बल दिया कि मांग के अनुरूप शत-प्रतिशत विद्युत उत्पादन करते हुए हमें देश व समाज की सेवा में अहर्निश तत्पर रहना है। ऊंचाहार परियोजना हर कसौटी पर सदैव खरी उतरी है आगे भी इससे ये ही अपेक्षाएं हैं। निदेशक प्रचालन ने ऊंचाहार परियोजना का दौरा किया निदेशक (प्रचालन) ने परियोजना भ्रमण के पश्चात् वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा परियोजना में चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान के कार्यक्रम में भाग ले रही बालिकाओं से मुलाकात की और उनकी प्रतिभा तथा जिज्ञासु प्रवृत्ति को देखकर भाव विभोर हो उठे। अतिथियों ने बालिकाओं के द्वारा हस्तनिर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी को देख...