रायबरेली जिला कारागार में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज, जेल प्रशासन हुआ सतर्क जिला जज ने कहा,जेल मैनुयूल के अनुरूप कार्य करे, खासी, जुखाम, बुखार वाले व वृद्ध बंदियो पर दे विशेष ध्यान रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, जिला जज अनूप कुमार गोयल व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जिला कारागार में महिला-पुरूष बन्दी गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना के संक्रमण से समुचित बचाव, मास्क का प्रयोग करने के साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाते हुए कार्य किया जाये। जिला करागार की साफ-सफाई अन्य कमियों के लिए जेल प्रशासन को उचित-दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने जेल में अपराधियों से मिलने आने वाले लोगों की भी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही स्वास्थ्य प्रोटोकाल व शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये। जिला कारागार में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज जिला जज, डीएम-एसपी ने जेल की व्यवस्थाओं को नियामानुसार दुरूस्त रखने के साथ ही महिला-पुरूष बन्दी गृह एवं मरीजों के ईलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। बंदियों के...