रायबरेली, जिले की जनता को श्रीमती सोनिया गाध्ंाी ने एक सपना दिखाया था, और वह आज पूरी तरह सच होता नजर आया है। इस बात को लेकर यहां की जनता मोदी सरकार और सोनिया गांधी को धन्यवाद देती नजर आयी। जिले की जनता ने एक सपना देखा था कि आने वाले समय में दिल्ली के एम्स जैसा रायबरेली में भी ऐम्स होगा जहां रायबरेली जिला स्वास्थ्य सेवा को लेकर एक जंग लड़ रहा था। उस जंग का आज अन्त होता दिखाई दिया। रेलकोच कारखाने के बाद जनता ने एम्स की भी जंग जीत ली है। नौ सालों में किसी ने जमीन देने में रोढ़े अटकाए तो किसी ने जमीन देकर नींव मजबूत की।तो लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। आज सुबह आठ बजते ही एम्स ओपीडी के दरवाजे जनता के लिए खुल गये। जिसके बाद जिले के ही नहीं आसपास के कई जनपदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने को लेकर यहां पर भारी तादाद में मरीज और उनके साथ आये परिजनों ने टोकन लेकर अपना चेकअप कराते नजर आये। लोगों के चेहरों पर काफी खुशी नजर आयी । बजट को लेकर उठते नजर आये कई सवाल वर्ष 2007 में एम्स को लेकर सुगबुगाहट शुरू हुई, दो साल बाद 2009 में सांसद...