सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऐम्स को लेकर राजनीतिक मजबूरियों में फसे विकास ने जीत दर्ज की

रायबरेली, जिले की जनता को श्रीमती सोनिया गाध्ंाी ने एक सपना दिखाया था,  और वह आज पूरी तरह सच होता नजर आया है। इस बात को लेकर यहां की जनता मोदी सरकार और सोनिया गांधी को धन्यवाद देती नजर आयी।  जिले की जनता ने एक सपना देखा था कि आने वाले समय में दिल्ली के एम्स जैसा रायबरेली में भी ऐम्स होगा जहां रायबरेली जिला स्वास्थ्य सेवा को लेकर एक जंग लड़ रहा था। उस जंग का आज अन्त होता दिखाई दिया।    रेलकोच कारखाने के बाद जनता ने एम्स की भी जंग जीत ली है। नौ सालों में किसी ने जमीन देने में रोढ़े अटकाए तो किसी ने जमीन देकर नींव मजबूत की।तो लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। आज  सुबह आठ बजते ही एम्स ओपीडी के दरवाजे जनता के लिए खुल गये। जिसके बाद जिले के ही नहीं आसपास के कई जनपदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने  को लेकर यहां पर भारी तादाद में मरीज और उनके साथ आये परिजनों ने टोकन लेकर अपना चेकअप कराते नजर आये। लोगों के चेहरों पर  काफी खुशी नजर आयी ।  बजट को लेकर उठते नजर आये कई सवाल वर्ष 2007 में एम्स को लेकर सुगबुगाहट शुरू हुई, दो साल बाद 2009 में सांसद...

कांग्रेस पार्टी एक गांधी प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी है

रायबरेली में आज एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने जिला पंचायत भवन में प्रेस वार्ता के दौरान जिले में एम्स की शुरुआत पर कांग्रेस और भाजपा में विकास और एम्स को बनवाने की एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगना चालू हो गया है।  एमएमसी दिनेश प्रताप सिंह ने आज गांधी परिवार पर भी आरोप लगाये साथ ही उन्होने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी के लोग हम पर आरोप लगाते हुये यह कह रहे है कि दिनेश प्रताप सिंह एक पर्यटक है तो फीरोज खान गांधी, जिले की सांसद श्रीमती सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, के एल शर्मा, आदि लोगांे को क्या कहेगें। साथ ही एम्स की शुरुआत पर  जिले की जनता को  बधाई दी। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने एम्स की ओपीडी चालू होने पर जिले की जनता और भाजपा और यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी सरकार और देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी सरकार का धन्यवाद अदा किया । उन्होने कहा कि भाजपा का एक ही नारा है सबका साथ, सबका विकास की विचार धारा के साथ चलने वाली पार्टी मानी जाती है। श्री सिंह ने बताया कि मैने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से अनुरोध किया था और उ...

देश में प्रियंका वाड्रा गांधी के 2019 के चुनाव लड़ने की सरगर्मीया तेज

यूथ कांग्रेस की मांग प्रिंयका वाड्रा गांधी के सक्रिय राजनीति में आने से राहुल गांधी का भार कम होगा। देश में प्रियंका वाड्रा गांधी के 2019 के चुनाव लड़ने की सरगर्मीया तेज     रायबरेली से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं प्रियंका वाड्रा गांधी चुनाव के पहले या फिर चुनाव के बाद सक्रिय राजनीति में कदम रखेगीं रायबरेली, देश में कांग्रेस पार्टी में आज कल प्रियंका वाड्रा गांधी के लोकसभा चुनाव 2019  में रायबरेली की सीट से चुनाव लड़ने की कवायत तेज होती दिख रही है। लेकिन कांग्रेस की हराने के लिए जहां भाजपा रायबरेली में गांधी परिवार को घेरने के लिये किलेबन्दी करती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस परिवार अपने को पिछली बार से ज्यादा वोटों से जीतने की बात करती नजर आ रही है फिर चाहे रायबरेली हो या अमेठी । पार्टी के नेताओं का मानना है कि इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस के अलावा किसी और पार्टी ने काम किया हो तो आम जनता इस बात को सही साबित करे।  लेकिन अब लोकसभा का 2019 के चुनाव में कांग्रेस परिवार पूरी तैयारी से अपनी नयी रणनीति को तैयार करती नजर आ रही है।  ...