सरकारी विभागों की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज योगी सरकार का आदेश उप जिलाधिकारी अब गांवों में करेंगे भ्रमण जिलाधिकारी ने की विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा , ईमानदारी से जनता की शिकायतें दूर करें अधिकारी , रायबरेली, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गत दिवस बचत भवन में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), मुख्य चिकित्साधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। विकास कार्यों में डी रैंक पाये अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी अपने कार्यों में गुणवत्ता बरकरार रखते हुए तेजी लाएं अन्यथा प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए तैयार रहें। उन्होंने अधिकरियों को तहसील दिवस पर अपनी शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करनक के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा अधिकारी अपने अधीनस्थों पर ज्यादा आश्रित न रहे बल्क...