बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं इन्हें शिक्षा के साथ दें संस्कार: सुनील तिवारी
रायबरेली। खीरों विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित गोल्डेन बर्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान वार्षिक समारोह के विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी सुनील तिवारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस पूर्व स्कूल के प्रबंध निदेशक सुधांशु शुक्ला द्वारा श्री तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वार्षिक समारोह को सम्बोधित करते हुए युवा समाजसेवी सुनील तिवारी ने कहाकि बच्चे देश का भविष्य हैं। इनमें शिक्षा केसाथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक गुणों का भी समावेश किया जाना चाहिए। उन्होंने कहाकि आधुनिकता की दौड़ में शिक्षा महज व्यवसाय बन गया है लेकिन जिस तरह से गोल्डेन बर्ड पब्लिक स्कूल अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दे रहा है वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने कहाकि बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनमें संस्कारों का समावेश करना भी शिक्षक का नैतिक दायित्व है। श्री तिवारी ने विद्यालय परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और साथ ही सुझाव दिया कि विद्यालय में कम से कम दो या तीन ऐसे बच्चों को भी दाखिला मिलना चाहिए जो वास्तव में पढऩा चाहते हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह ने कहाकि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहाकि बच्चों को शिक्षा केलिए विद्यालय जरूर भेजें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके शर्मा ने किया। इस मौके पर संतोष पाण्डेय, महेन्द्र प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें