सरे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा इससे खूबसूरत मुल्क कोई और नही । तभी तो यहां के नीति रिवाजजो देखता हैं, वह अपना दिल दे बैठता है। नदियां फूल पहाड़ और पुरातन धरोहरों को देखने और आने वाले पर्यटक भी यहां की संस्कृति में ऐसे खो जाते है समानो उन पर कोई जादू हो गया हो। ऐसी ही एक नई कहानी रायबरेली के अमांवा ब्लाक के मुराई का पुरवा गांव में जन्म लेगी। यहां जर्मनी के दुल्हे राजा को वहीं की दुल्हनियां जयमाला पहनाएगी। मंडप विषुद्ध रुप से भारतीय छाप वाला होगा। हिंदू रीति रिवाज से पंडितजी सात फेरे दिलाकर विवाह संपन्न कराएंगे। दावत में करीब दो सौ लोग विभिन्न पकवान छकेगें । तैयारियां पूरी कर ली गई हैं आज षुभ लग्न में दोनों का विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। करीब 55 वर्श के डबल्यू लंेजर वाल्प लांग और 45 साल की एंड्रिया वाल्प लांग पहले से ही षादीषुदा है । षादी के प्रमुख गवाह उनके दो पुत्र डेविड और ओलिवर के साथ सही 14 साल की छोटी बेटी एल्विन भी होगी। इसलिये चर्चा में है मुराई का पुरवा षहर से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित अमावां ब्लाक इस वक्त चर...