रायबरेली के गोठांव गांव में हनुमान मंदिर में छोटे प्रकार के घण्टे चोरी,अज्ञात चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना
रायबरेली के गोठांव गांव में हनुमान मंदिर में छोटे प्रकार के घण्टे चोरी,अज्ञात चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के एक्छनियां हवाई अड्डे के निकट गोठांव गांव में श्री हनुमान मंदिर में बीती शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने लगभग आधा दर्जन छोटे प्रकार के घंटे चुरा ले गए हैं। मंदिर के प्रबंधक इंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि श्री हनुमान जी का मंदिर कि 7 वर्ष पूर्व बनवाया था, जिसमें गांव और आस पास के श्रद्धालु और भक्तगण पूजा-पाठ करने आते हैं। रविवार को वे सुबह जब मंदिर की साफ सफाई करने पहुंचे तो मंदिर से सभी घंटा गायब थे। जिसका कुल वजन लगभग कई किलो है। चोरी की घटना के बारे में 112 डायल पुलिस को सूचना दे दी गई है। भदोखर थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद तिवारी ने बताया मंदिर में कुछ छोटे प्रकार के घंटे चोरी हुए हैं जैसे ही घंटा चोरी की खबर मिली उसके तुरन्त बाद भदोखर थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद तिवारी में पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। श्री तिवारी ने मंदिर के प...