मुख्य सचिव डा.अनूप चंद्र पांडेय ने इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मुख्य सचिव डा.अनूप चंद्र पांडेय ने इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बनाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को जारी आदेश में कहा है कि इस दिन वे सरकार की मंशा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के बारे में जानकारी दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं में सुबह आठ बजे से झंडारोहण होगा। जहां 1947 में लोगों ने इस दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया हो, वहां मनाया जाए तो ज्यादा अच्छा होगा। यह भी बताया जाए कि प्रदेश सरकार साफ नीयत से सबके विकास के लिए काम कर रही है। सभी धर्मों के लोगों की एकता, सद्भभावना के बारे में भी बताया जाए। इसके साथ ही जनता दर्शन, कुंभ, कानून व्यवस्था, विकास की योजनाएं और कार्यक्रम जैसे इन्वेस्टमेंट समिट, प्रधानमंत्री आवास योजना, दस शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का काम, महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा आदि के बारे में भी बताया जाए।