कंगारू मदरकेयर यूनिट जिले में महिलाओं की देखभाल एवं शिशु मृत्युदर को कम करने में करेंगी मदद। रायबरेली जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कंगारू मदर केयर यूनिट जनपद के पांच सीएससी बछरावा ,सलोन ,लालगंज, महाराजगंज, डलमऊ एवं शिवगढ तथा जिला महिला चिकित्सालय में संचालित कराए जाने के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,एवं सीएमएस डॉक्टर रेनू चौधरी सीएमएस महिला, सुश्री निशा प्रशिझुक आईएएस, डॉक्टर एस के चेक तथा अग्रिमा ग्रुप लखनऊ के साथ बैठक की गई। अग्रिमा ग्रुप इस कम्युनिटी इन इंपावरमेंट लखनऊ जो कि जनपद रायबरेली में केएमसी यूनिट में तकनीकी सहयोग किए जाने हेतु नामित किया गया है ।उनके साथ कार्ययत 21 लड़कियां/ महिलाओं का एक समूह है ।जो कि समय से पहले पैदा हुए बच्चे का जन्म के समय ढाई किलो से वजन से कम के कमजोर बच्चों को स्वस्थ व् जीवित रखने में माँ और बच्चे का सहयोग करेंगी ।अग्रिमा ग्रुप से 4 -4 लड़कियां जनपद में स्थापित 7 केएमसी यूनिट में कार्यरत अन्य स्टाफ केएमसी देने में सहयोग करेंगी। जिससे नवजात शिशुओं को मृत्यु दर रोकने में मदद मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली द्वारा ब...