इस सीट पर अखिलेश-राहुल के नेता हुए बागी, गठबंधन के लिए बने मुसीबत!. Read this news article on http://www.patrika.com/news/raebareli/congress-leader-ashok-kumar-singh-and-sp-leader-devendra-pratap-singh-nomination-from-sarei-assembly-seat-hindi-news-1502082/ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी अलग-अलग दिन नामांकन करा चुके हैं । जबकि अखिलेश और राहुल गांधी कहना है कि हमारा एक दूसरे की सीटो को लेकर बटवारा हो चुका है। इसके बावजूद भी प्रत्याशियों में नाराजगी एक दूसरे के प्रति दिखाई दी। सरेनी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह जोकि एक्स एम्एलए भी हैं, यह 1996 में समाजवादी पार्टी से चुनाव जीते थे । और इसके बाद 2007 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़े थे और जीत हासिंल की थी। समाजवादी पार्टी के देवेंद्र प्रताप सिंह वर्तमान में विधायक भी है। यह 2002 में समाजवादी पार्टी से जीत हासिल की थी इसके बाद 2012 में फिर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े और भारी मतो से जीत हासिल की थी। लेकिन देखा जाए तो प्रत्येक प्रत्याशी अपने अपने हुक्मरानों का या पार्टी मुख...