सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

घरों को रोशन करने के साथ-साथ आंखों को भी रोशनी देने के लिए प्रतिबद्ध एनटीपीसी

घरों को रोशन करने के साथ-साथ आंखों को भी रोशनी देने के लिए प्रतिबद्ध एनटीपीसी नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्रामीण आंखों आंखों की जांच कर वितरित किए गए चश्में रायबरेली। गुणवत्तापूर्ण सतत विद्युत उत्पादन करके एनटीपीसी जहां हर घर को रोशन करने के प्रति संजीदा है, वहीं परियोजना के आसपास के जरूरतमंद लोगों की आंखों को रोशनी देने के प्रति भी उतना ही संवेदनशील है, एनटीपीसी ऊंचाहार के द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविरों के माध्यम से इसकी झलक दिखाई दी।  एनटीपीसी ऊंचाहार के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना चिकित्सालय के सहयोग से परियोजना प्रभावित गांवों के लिए चार अलग-अलग स्थानों पर नेत्र शिविरों का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्रामसभा उमरन, पुरवारा, अरखा तथा मोखरा के पंचायत भवनों में आयोजित किए गए। परियोजना चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. वेदप्रकाश सिन्हा ने सभी शिविरों में अपनी टीम के साथ लाभार्थी मरीजों की आंखों की जांच की तथा आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाईं। इसी के साथ जिन मरीजों को चश्में की आवश्यकता थी, उन्हें एनटीपीसी की ओर से चश्में प्रदान किए गए। सभी ...

ग्रामीण क्षेत्रों में नये उद्योग स्थापित करने के लिए करें इस तारीख आवेदन

ग्रामीण क्षेत्रों में नये उद्योग स्थापित करने के लिए करें इस तारीख आवेदन रायबरेली। जिला ग्राम उद्योग अधिकारी संतोष कुमार गौतम ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऋण हेतु आवेदको से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है इस योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में नये उद्योग स्थापित कर रोजगार के अवसर सृजित किया जाना है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना मे अधिकतम रुपये 10.00 लाख तक के ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्राविधान है, जिसमें बैंको से प्राप्त ऋण पर एवं उद्योग स्थापित करने पर सामान्य पुरूष वर्ग को बैंक द्वारा स्वीकृत/वितरित ऋण पर शासन से मात्र टर्म लोन (पूंजीगत ऋण) पर ही (कार्यशील पूंजी को छोड़कर) 4 प्रतिशत ब्याज उद्यमी द्वारा वहन किया जायेगा। शेष ब्याज  ब्याज उपादान के रुप मे विभाग द्वारा दिया जायेगा तथा आरक्षित वर्ग (अनु0जाति/अनु0जन जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक/महिला/भू0पू0 सैनिक/दिव्यांग व्यक्तियो को समस्त ब्याज की धनराशि ब्याज उपादान के रुप मे शासन से मात्र टर्म लोन (पूंजीगत ऋण) प...

योगी सरकार रोजगार मेले में बेरोजगार युवकों को देगी इन जगहों पर रोजगार

योगी सरकार रोजगार मेले में बेरोजगार युवकों को देगी इन जगहों पर रोजगार  रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेंटर), रायबरेली के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना "मिशन रोजगार" के अन्तर्गत, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला), गोराबाजार, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 29 जून 2024 को किया जा रहा है। रोजगार मेले में लगभग 03 कम्पनियों द्वारा टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल पदों पर योग्यतानुसार चयन किया जाएगा। जिसमें आयु 18 से 30 वर्ष के अभ्यर्थी हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक व आई.टी.आई योग्यता के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। मेला में प्रतिभाग करने हेतु विभागीय पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in/ पर नियोजकों व अभ्यथियों द्वारा पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

रायबरेली में वुडवर्क (काष्ठकला) ट्रेड में 10 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 6 जुलाई तक करें अपना ऑनलाइन आवेदन

वुडवर्क (काष्ठकला) ट्रेड में 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु 6 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन रायबरेली। उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने बताया है कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ओ.डी.ओ.पी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत जनपद में वुडवर्क (काष्ठ कला) ट्रेड में 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट  https://diupmsme.upsdc.gov.in  पर 6 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किये जाएंगे। आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा आवेदक वुडवर्क के क्षेत्र में कार्य करता हो। चयन उपरांत लाभार्थी को 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण तथा टूलकिट प्रदान किया जायेगा। उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने बताया उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने कहा कि योजनान्तर्गत पात्रता हेतु आवेदन करने की तिथि को प्रशिक्षार्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है। उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा केन्द्र तथा राज्य सरकार की किसी योजनान्तर्गत उत्पाद से सम्बन्धित टूलकिट का लाभ विगत 02 वर्षों में न प्राप्त किया हो। आवेदक अथवा उसके पर...