सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लॉक डाउन-2 से मज़दूर, किसान, व्यापारियों के लिए समस्या बढ़ी - आशीष द्विवेदी

लॉक डाउन-2 से मज़दूर, किसान, व्यापारियों के लिए समस्या बढ़ी - आशीष द्विवेदी जान के साथ जहान(अर्थव्यवस्था) भी महत्वपूर्ण - देश, रेड-ऑरेंज-ग्रीन परिकल्पना के अनुरूप संचालित हो - रायबरेली । उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी द्वारा वैश्विक महामारी कोविड19 के प्रभाव के दौरान 19 दिनों के बढ़े लॉक डाउन-2 पर चिता व्यक्त करते हुवे सभी से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गयी व विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर विचार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रधान मंत्री द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन से पूर्व राष्ट्र के नाम संबोधन में "जान है तो जहान है" की बात की गई व 19 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा से पूर्व किये गए संबोधन में जान भी महत्वपूर्ण है व जहान भी महत्वपूर्ण है कि बात करके व देश को तीन ज़ोन रेड-ऑरेंज-ग्रीन में बांटने की बात करके लोंगो में 21 दिनों के उपरांत महामारी से लड़ते हुवे आर्थिक समस्याओं से भी निपटने का संदेश दिया था किंतु उनके 19 दिनों के लॉक डाउन को बढ़ाने की घोषणा के साथ ही जहान (अर्थव्यवस्था) भी महत्वपूर्ण है का मनसूबा ध्वस्त होता प्रतीत हुवा है। ऐसे में दिहांड़ी मज़दू...

कोरोना महामारी से परेशान आम जनता को भोजन उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता- अदिति सिंह

कोरोना महामारी से परेशान आम जनता को भोजन उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता- अदिति सिंह  रायबरेली । सदर विधानसभा रायबरेली की विधायक अदिति सिंह ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहर क्षेत्र के चक धौरहरा, देवानन्दपुर, बालापुर, नदी तीर, किला बाजार, काशीराम कॉलोनी में चल रहे जनता रसोई का निरीक्षण किया और लोगों को भोजन पैकेट वितरित किये। अदिति सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि संकट की इस घड़ी में उनके मोहल्लों व आसपास यह  सुनिश्चित कर लें कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। अदिति सिंह ने बताया कि कल से शहर के गोरा बाजार, कल्लू का पुरवा व अहिया रायपुर में भी जनता रसोई के माध्यम से भोजन पैकेट वितरित होने प्रारम्भ हो जायेंगे। इस पुनीत कार्य में उनकी माँ श्रीमती वैशाली सिंह व बहन देवांशी सिंह भी बढ़ - चढ़ कर जनसेवा के कार्य में अपना सहयोग कर रहीं हैं। अदिति सिंह ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया है कि संकट की इस घड़ी में शहर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में निवास कर रहे दस हजारों से अधिक गरीब परिवारों को लॉक डाउन के दौरान घर - घर भोजन पैकेट पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।