सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्टूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रायबरेली में इस युवा भाजपा नेता ने कुश्ती दंगल खेल को बढ़ावा देने के लिए किया यह काम

रायबरेली। ऊंचाहार के बाबुगंज मे कुश्ती टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता अतुल सिंह ने हाँथ मिलवाँकर शुरुआत करवाई।टूर्नामेंट मे रायबरेली सहित कानपुर,फतेहपुर,प्रतापगढ़,इलाहाबाद आदि जिलों के पहलवानो ने भाग लिया।फ़ाइनल मुक़ाबले में जितेंद्र कुमार विजेता व उप विजेताराजवीर को अतुल सिंह ने पुरस्कार वितरित किया।श्री सिंह ने कहा कि कुश्ती का खेल हमारे देश का बहुत पुराना खेल है।मैच रेफरी दुर्गा शंकर बाजपेयी रहे।कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी लाल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता डी0एन0पाठक,कोतवाल ऊंचाहार धर्मेंद्र द्विवेदी,शैलेंद्र सिंह,विम्लेंद्र बाजपेयी,अरुण सिंह,डा0राकेश यादव,सुरेश यादव,सुरेश सोनी,राम जियवन यादव,अशोक सिंह,प्रह्लाद यादव,मनोज पाल,आशीष दुबे,अनूप दुबे,मंशराम सरोज,कृष्ण नरेश गुप्ता आदि बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

रायबरेली में भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने ऊसरहा बाबा हनुमान मंदिर पर विशाल मेला और दंगल कार्यक्रम का किया शुभारंभ

रायबरेली में भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने ऊसरहा बाबा हनुमान मंदिर पर विशाल मेला और दंगल कार्यक्रम का किया शुभारंभ रायबरेली। महराजगंज क्षेत्र के नवोदय चौराहे पर ऊसरहा बाबा हनुमानजी मन्दिर पर आयोजित होने वाले विशाल मेला एवं दंगल कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। दंगल में दूर-दराज के नामी-गिरामी पहलवानो ने अपना दम दिखाया। इस दौरान आयोजित दंगल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत और जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर दंगल की शुरुवात कराई। जिसमे दिल्ली, सुल्तानपुर, फतेहपुर,लखनऊ से आये पहलवानों ने जोरदार दांव पेंच दिखाए । विधायक रामनरेश रावत का आयोजक मंडल अध्यक्ष राजू मौर्य ने माला पहना कर स्वागत किया । अपने सम्बोधन मे विधायक रामनरेश रावत ने कहा की क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे मंचो की अति आवश्यकता है । पहलवानों मे ललित यादव दिल्ली और इन्द्रभान लखनऊ की कुश्ती जानदार रही जिसमे ललित यादव ने बाजी मारी। वही चन्दन सलेथू और राजकुमार सुल्तानपुर की कुश्ती काफी देर तक चली दोनो पहलवानों के कड़ी मेहनत मे चन्दन ने बाजी मारी।  दंगल में रेफरी की भूमिका राम...